scorecardresearch
ऑफबीट

Best Road Trips: दोस्तों के साथ जाएं इन रोड ट्रिप्स पर, बारिश में और बढ़ जाएगा मजा

road trip
1/6

चाहे कोई स्टूडेंट हो या वर्किंग, हर किसी का सपना होता है अपने दोस्तों के साथ एक रोड ट्रिप करने का. ट्रेन, फ्लाइट्स या बस से तो लोग अक्सर इधर-उधर जाते हैं लेकिन खुद ड्राइव करके दोस्तों के साथ लंबे सफर पर निकलने का अपना मजा है. खासकर कि जब मौसम मॉनसून का हो. जी हां, अगर आपको रास्तों की सही जानकारी है तो आप बारिश के मौसम में रोड ट्रिप का पूरा मजा ले सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ फेमस रोड ट्रिप्स के बारे में जो आपको जरूर करने चाहिएं. 

delhi to almora
2/6

दिल्ली से अल्मोड़ा 
अगर आपको पहाड़ों में घूमने का मन है तो आप दिल्ली से अल्मोड़ा का सफर कर सकते हैं. दिल्ली से अल्मोड़ा की दूरी 370 किलोमीटर है. बारिश में यहां के रास्ते और हरियाली देखते ही बनती है. दिल्ली से अल्मोड़ा रोड ट्रिप पर आपको रास्ते में भीमताल, लैंसडाउन, कसारदेवी मंदिर आदि घूमने को मिल सकता है. लेकिन बारिश में पहाड़ों में ड्राइविंग बहुत मुश्किल रहती है इसलिए आपको बहुत ध्यान रखना होगा. आप रोड ट्रिप पर तभी निकलें जब बारिश बहुत हल्की हो, अगर बारिश बहुत तेज हो तो आपको पहाड़ों की रोड ट्रिप नहीं करनी चाहिए. 
 

mumbai to goa
3/6

मुंबई से गोवा
मानसून में लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं तो मुंबई से गोवा का सफर कर सकते हैं. मुंबई से गोवा के बीच की दूरी 590 किलोमीटर है. सड़क के रास्ते मुंबई से गोवा के पहुंचने में 10 से 11 घंटे का समय लग सकता है, हालांकि रास्ता बहुत ही अच्छा है. खूबसूरत नजारे और कई सारे फूड प्वाइंट्स से गुजरते हुए बारिश में यहां का सफर सुहावना बन जाएगा.
 

bengaluru to coorg
4/6

बंगलुरु से कूर्ग
बारिश में लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ लेना हो और किसी अच्छी जगह का सफर करना हो तो बंगलुरु से कूर्ग रोड ट्रिप पर जा सकते हैं. बंगलुरु से कूर्ग की दूरी लगभग 265 किलोमीटर है. यहां का रास्ता बारिश में सफर के लिए अच्छा और सुविधाजनक होने के साथ ही बहुत खूबसूरत है. यह जगह इतनी सुंदर है कि आपको लगेगा आप भारत में हैं ही नहीं. 

darjeeling to gangtok
5/6

दार्जिलिंग से गंगटोक
मानसून में दार्जिलिंग जाना परफेक्ट प्लान हो सकता है. दार्जिलिंग और गंगटोक में बारिष मौसम में घूमने में मजा आ जाएगा. बारिश में आप दार्जिलिंग से गंगटोक का रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं. दोनों के बीच की दूरी 100 किलोमीटर है. एनएच10 से आप चार घंटे का सफर तय करके आप दार्जिलिंग से गंगटोक की रोड ट्रिप पर जा सकते हैं. दोनों जगहें और बीच का रास्ता बहुत ही खूबसूरत है. 
 

Udaipur to mount abu
6/6

उदयपुर से माउंट आबू
बारिश में सुरक्षित और मजेदार सफर के लिए आप राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर से माउंट आबू की रोड ट्रिप पर जा सकते हैं. उदयपुर झीलों को लिए प्रसिद्ध है. वहीं माउंटआबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. मानसून में यहां का रास्ता अच्छा होता है. इस रूट पर शानदार सड़कों पर होते हुए आप माउंट आबू पहुंच जाएंगे.