scorecardresearch
ऑफबीट

Russian House in New Delhi: दिल्ली में रूसी कलाकारों ने लगाई पेंटिंग प्रदर्शनी, भारत और रूस के बीच दोस्ती को दे रहे बढ़ावा

Russian House in New Delhi
1/10

नई दिल्ली में रशियन हाउस और इंडियन एसोसिएशन ऑफ रशियन कंपैट्रियट्स (IARC) ने रूस और भारत की परंपराओं को एकजुट करते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. ये कार्यक्रम पीपुल्स यूनिटी डे मनाने के लिए किया गया. 

Russian House in New Delhi
2/10

इस कार्यक्रम में भारत में रहने वाले रूसी कलाकारों ने पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई. उन्होंने इन कैनवास पर भारत की खूबसूरती को उकेरा है. 

Russian House in New Delhi image
3/10

प्रदर्शनी में बच्चों की पेंटिंग्स को भी वहाँ मौजूद लोगों ने खूब सराहा.

Russian House in New Delhi
4/10

जयपुर की व्यस्त सड़कों से लेकर राजस्थान के लोक संगीत और शिव की दिव्य सुंदरता तक, ये सब उन्होंने अपने पेंट ब्रश के जरिए दिखाया. 
 

Russian House in New Delhi
5/10

वहीं, दूसरी प्रदर्शनी डोनबास के छोटे बच्चों ने लगाई थी. उन्होंने अपने जीवन को ब्रश और क्रेयॉन का इस्तेमाल करके कैनवास पर उकेरा. 

Russian House in New Delhi
6/10

ये पेंटिंग्स आशा, प्रेम, एकता और सद्भाव को दर्शाती हैं. बच्चों ने इस एग्जीबिशन में टैंकों और जले हुए पेड़ों से लेकर हरियाली और पक्षियों के सुखद शांतिपूर्ण दृश्य उकेरे.

Russian House in New Delhi
7/10

IARC की प्रेसिडेंट Elena Barman ने कहा कि नई दिल्ली में रशियन हाउस में पीपुल्स यूनिटी डे समारोह भारतीय और रूसी संस्कृतियों के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण का प्रतीक है, जो भारत और रूस के बीच मजबूत और स्थायी बंधन को मजबूत करने में मदद करता है. हमारा मानना है कि एक-दूसरे की परंपराओं का जश्न मनाने में, हम उन संबंधों को मजबूत करते हैं जो हमारे देशों को बांधते हैं.

Russian House in New Delhi
8/10

रूसी महिलाओं ने इस दौरान एकता दिवस मनाने के लिए साड़ियां पहनीं. इसका मकसद रूस और भारत के बीच एकता और सांस्कृतिक मिश्रण का दिखाना था.

Russian House in New Delhi
9/10

रशियन हाउस ऑफ साइंस एंड कल्चर, जिसे रशियन हाउस के नाम से जाना जाता है, साल 1958 से सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए से भारत और रूसी के बीच दोस्ती को बढ़ावा दे रहा है.

Russian House in New Delhi
10/10

रूस में हर साल 4 नवंबर को यूनिटी डे यानि एकता दिवस मनाया जाता है. इस दिन रूस में राष्ट्रीय अवकाश होता है.