scorecardresearch
ऑफबीट

Most Haunted Paintings: ये हैं दुनिया की 5 सबसे श्रापित पेंटिग्स, देखकर डर जाएंगे आप

अनटाइटल्ड नाइटमारिश पेंटिं
1/5

अनटाइटल्ड नाइटमारिश पेंटिंग: इस पेंटिंग के कलाकार ने 1998 में अपनी पत्नी को खो दिया था और एक साल बाद उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली थी. उनकी, खुद की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी क्योंकि उन्होंने एक आदमी को 100 डॉलर का लोन देने से इनकार कर दिया था. ऐसा माना जाता है कि पेंटिंग को ज्यादा देर तक देखने से किसी की मौत भी हो सकती है. इसलिए इसे श्रापित कहा जाता है.  (फोटो: इंस्टाग्राम)
 

द डेड मदर
2/5

द डेड मदर: इस पेंटिंग के कलाकार की अपनी मां की टीबी के कारण मृत्यु हो गई थी. उस वक्त वह केवल 5 साल के थे. इसके अलावा पेंटिंग के बारे में कहा जाता है कि यह लोगों को अजीब तरह से असहज करती है, यह भी कहा गया है कि छोटी बच्ची की आंखें आपके पीछे-पीछे चलती हैं और आप ज्यादा देर तक इसे देखेंगे तो मां की चादर की सरसराहट भी सुन सकते हैं. (फोटो: बी एडवर्ड मंच)
 

द अंगूईश मैन
3/5

द अंगूईश मैन: इस पेंटिंग के बारे में कहा जाता है कि पेंटर ने ये अपने खून से बनाई है. 2010 में इंग्लैंड में रहने वाले सीन रोबिनसन की दादी की मौत हो जाने के बाद दादी के सामान में उसे यह मिली. इस पेंटिंग में एक इंसान को चिल्लाते हुए नजर आ रहा है. ये पेंटिंग एक आनजान पेंटर ने ऑयल के साथ अपना खून मिलाकर बनाई थी. इसे बनाने के बाद पेंटर ने खुदखुशी कर ली थी. रोबिनसन ने इसे अपने घर की दीवार पर लगा दिया था. लेकिन इसे लगाने के बाद उनके घर में कई खतरनाक चीजें होने लगीं. (फोटो: विकिपीडिया) 
 

द क्राइंग बॉय
4/5

द क्राइंग बॉय: इस पेंटिंग को साल 1950 में जियोबनी ब्रोग्लिन द्बारा बनाया गया था. इसमें एक रोता हुआ बच्चा नजर आ रहा है. कुछ समय बाद इस पेंटिंग को श्रापित माने जाने लगा. साल 1985 के आसपास ये अफवाह फैल गई कि इस पेंटिंग को घर में लगाने पर घर में आग लग जाती है. (फोटो विकिपीडिया) 
 

द हैंड्स रेसिस्ट हिम
5/5

द हैंड्स रेसिस्ट हिम: इस पेंटिंग के बारे में कहा जाता है कि यह आर्ट गैलरी के मालिक की मृत्यु के लिए जिम्मेदार है. पेंटिंग 2000 में ईबे पर बिक्री के लिए पॉप अप हुई थी. यहां इसके मालिक ने खुलासा किया  था कि लड़का पेंटिंग से बाहर निकल रहा है और गुड़िया असली में बाहर आ रही है. (फोटो: विकिपीडिया)