एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, जम्मू और कश्मीर में रविवार को आम लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. श्रीनगर के प्रसिद्ध ट्यूलिप गार्डन में इस बार 16 लाख ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं. (फोटो: अशरफ वाणी)
आपको बता दें कि इस साल 68 अलग-अलग किस्मों के फूल गार्डन में लगाए गए हैं. श्रीनगर शहर में यह ट्यूलिप गार्डन न सिर्फ राज्य के बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है. पिछले साल तीन लाख से ज्यादा की तादाद में लोगों ने श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन की सैर की थी. (फोटो: अशरफ वाणी)
इस बार संभावना जताई जा रही है कि पर्यटकों की तादाद पांच लाख लोगों तक पहुंच सकती है. दरअसल, बहार के मौसम की शुरुआत के साथ ही ट्यूलिप के फूल खिलते हैं और कश्मीर की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. (फोटो: अशरफ वाणी)
श्रीनगर ट्यूलिप गार्डन के प्रभारी डॉ. इनाम यू रहमान ने इंडिया टुडे को बताया कि हर साल श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन को और खूबसूरत बनाने के लिए प्रयास किया जाता है. हर साल यह गार्डन को एक अलग रूप देने की कोशिश की जाती है. (फोटो: अशरफ वाणी)
इनाम ने कहा, "हमने इस साल श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन की टॉप सेंट्रल जलधारा पर पानी का एक बड़ा फाउंटेन लगाया है. और यह इसके दृश्य को और अधिक सुंदर बना देगा." (फोटो: अशरफ वाणी)