scorecardresearch
ऑफबीट

Valentines Day 2025: पिंक सिटी में वैलेंटाइन डे की धूम, सेलिब्रेट करने के लिए ‘सिटी पैलेस’ और ‘आमेर किला’ बना कपल्स की पहली पसंद

valentine day
1/5

प्यार का इजहार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे का दिन खास होता है. जयपुर में इस दिन को मनाने के कई तरीके देखने को मिल रहे हैं. गुलाबी शहर में इस समय रंगीन और रोमांटिक माहौल से भरा हुआ है. जगह-जगह पर प्रेमी जोड़ों के लिए खास आयोजन किए गए हैं, और सबसे खास बात यह है कि इस बार शहर में वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत और अनोखे गिफ्ट्स की पेशकश की जा रही है.

valentine day
2/5

जयपुर के बाजारों में इस बार पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स का ट्रेंड काफी बढ़ चुका है. प्रेमी जोड़े अब एक दूसरे को सिर्फ फूल और चॉकलेट्स नहीं, बल्कि पर्सनलाइज्ड ज्वैलरी, कस्टमाइज्ड फोटोज भी गिफ्ट कर रहे हैं. इन गिफ्ट्स पर प्रेमी के नाम, डेट्स, या फिर कोई रोमांटिक मैसेज लिखवाया जा सकता है. इसके अलावा, जयपुर के कुछ प्रसिद्ध क्यूरेटेड गिफ्ट शॉप्स ने प्रेमी जोड़ों के लिए खास कस्टमाइज्ड गिफ्ट बॉक्स भी तैयार किए हैं. इन बॉक्स में फ्रेश फ्लॉवर डेकॉर, पर्सनलाइज्ड बास्केट, रेट्रो म्यूजिक रिकॉर्ड्स, लैमप्स, वाइन ग्लासेज, और ड्राइविंग ट्रिप के लिए खास गाइडबुक्स जैसी चीजें होती हैं. 

valentine day
3/5

मगर अगर बात करें वैलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन की, तो जयपुर में इस दिन को खास बनाने के लिए कई रोमांटिक और इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज का आयोजन हो रहा है. यहां पर वे लोग भी खास प्लान कर सकते हैं, जो इस दिन को कुछ नया और रोमांटिक तरीके से मनाना चाहते हैं.

valentine day
4/5

एक तरफ जहां जोड़े शाही महलों और किलों की सैर कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर में कई रोमांटिक डिनर डेट्स और थीम-आधारित रेस्टोरेंट्स का आयोजन भी हो रहा है. जयपुर का ‘सिटी पैलेस’ और ‘आमेर किला’ जैसे ऐतिहासिक स्थल प्रेमी जोड़ों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन चुके हैं. इन किलों के आंगन में वेलेंटाइन डे के मौके पर स्पेशल रोशनी और संगीत के इंतजाम के साथ इस दिन को और भी खास बनाया जा रहा है.

valentine day
5/5

इसके साथ-साथ, जयपुर के कई लक्ज़री होटल्स और रिसॉर्ट्स में वैलेंटाइन डे स्पेशल डिनर का आयोजन हो रहा है. इन डिनर डेट्स में कैंडल लाइट डिनर, लाइव म्यूजिक और कस्टमाइज्ड मेनू की पेशकश की जा रही है. प्रेमी जोड़े इन जगहों पर एक साथ बैठकर अपने प्यार का जश्न मना सकते हैं.

 

-रिदम जैन की रिपोर्ट