scorecardresearch
ऑफबीट

Winter Trek 2022: सर्दियों के मौसम में करना चाहते हैं एडवेंचर तो बकेट लिस्ट में शामिल करें ये ट्रेक

Trekking
1/6

सर्दी आने का मतलब है एडवेंचर. जी हां, बहुत से लोगों ने तो ट्रेकिंग बैग पैक करना शुरू भी कर दिया होगा. सुंदर सफेद बर्फ, बर्फ से ढके पहाड़ और पहाड़ वाली मैगी- इससे अच्छा और क्या ही हो सकता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं भारत के कुछ मशहूर ट्रेक्स के बार में जहां के लिए आप प्लान कर सकते हैं. (Photo: Unsplash) 

Triund
2/6

ट्रियूंड ट्रेक 
आपने शायद इसके बारे में अपने दोस्तों और शौकीन ट्रेकर्स से सुना तो होगा ही. लेकिन कम से कम एक बार हिमालय में इस ट्रेक पर जरूर जाना चाहिए. इस ट्रेक को 4-6 घंटों में किया जा सकता है. लेकिन कांगड़ा घाटी और धौलाधार रेंज के दृश्यों का आनंद लेने के लिए रात को आप यहां कैंपिंग करें. (Photo: Unsplash)

chadar trek
3/6

चादर ट्रेक
लद्दाख में चादर ट्रेक हिमालय में सबसे मुश्किल, और रोमांचक विंटर ट्रेक में से एक है, हालांकि यह सबसे कठिन और सबसे साहसिक भी है. यह विंटर ट्रेक हर साल स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करता है. मिशन का रास्ता ज़ांस्कर नदी (सिंधु की एक सहायक नदी) के ऊपर है. चादर ट्रेक दुनिया में सबसे मुश्किल ट्रेक में से एक है. (Photo: Unsplash)

nag tibba
4/6

नाग टिब्बा ट्रेक
नाग टिब्बा या सर्प की चोटी नाग टिब्बा रेंज की सबसे ऊंची चोटी है, जो धौलाधार और पीर पंजाल के अलावा निचले हिमालय की तीन मुख्य चोटियों में से एक है. समुद्र तल से लगभग 9,924 फीट की ऊंचाई पर स्थित, यह भारत में सबसे अच्छे विंटर ट्रेक में से एक है. (Photo: eUttaranchal)

Sandakphu
5/6

संदकफू ट्रेक
इसे व्यापक रूप से "ट्रेकर्स वंडरलैंड" के रूप में जाना जाता है. संदकफू ट्रेक पश्चिम बंगाल का सबसे ऊंचा स्थान है, जहां से आप माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा, ल्होत्से और मकालू की दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटियों के कुछ सबसे खूबसूरत स्थलों को देख सकते हैं. यह ट्रेक भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है. यहां का एक अन्य प्रमुख आकर्षण कालापोखरी या काला तालाब है, जिसका पानी कभी नहीं जमता, चाहे वह कोई भी मौसम हो. यही कारण है कि बौद्ध इस जल को पवित्र मानते हैं. (Photo: Unsplash)

Dodital
6/6

डोडीताल ट्रेक
डोडीताल को भगवान गणेश का जन्मस्थान माना जाता है, और इसका नाम यहां झील में पाए जाने वाले डोडी (हिमालयी ट्राउट) के नाम पर रखा गया है. ट्रेकिंग साइट को पूरे साल खूबसूरत कहा जाता है, लेकिन सर्दियों (अक्टूबर-मार्च) में यह और भी खूबसूरत हो जाती है जब यह बर्फ से ढका होता है. (Photo: Instagram)