scorecardresearch
ऑफबीट

World Tourism Day 2022: ट्रैकिंग से लेकर खूबसूरत व्यू तक, इस मौसम में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट जगहें

उदयपुर (राजस्थान)
1/4

उदयपुर (राजस्थान): जैसा कि राजस्थान गर्मियों में अपनी चिलचिलाती गर्मी के लिए जाना जाता है. लेकिन ये समय राजस्थान के शहरों में घूमने के लिए काफी अच्छा है. पर्यटकों इस दौरान उदयपुर घूम सकते हैं. यह शहर सिटी पैलेस, सज्जन गढ़ पैलेस सहित अपने खूबसूरत महलों के लिए जाना जाता है. इन महलों की सैर के बाद आप झीलों के पास शाम बिता सकते है. साथ ही उदयपुर में आप पिछोला झील, फतेहसागर, उदयसागर, स्वरूप सागर, रंगसागर जा सकते हैं. लोग उदयपुर में एकलिंगजी मंदिर, रणकपुर मंदिर, केसरियाजी मंदिर जैसे भव्य मंदिरों में भी जा सकते हैं और वन्यजीव ट्रेक का भी आनंद ले सकते हैं.

ऊटी (तमिलनाडु)
2/4

ऊटी (तमिलनाडु): जो लोग सांस्कृतिक उत्सवों से अधिक दर्शनीय स्थलों की यात्रा का आनंद लेते हैं, वे तमिलनाडु में ऊटी जाने के बारे में सोच सकते हैं. भारत के अधिकांश दक्षिणी राज्य अपने जंगलों और पर्वत श्रृंखलाओं की प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं. ऊटी में हिमस्खलन झील, बॉटेनिकल गार्डन और कलहट्टी जलप्रपात से देखने के लिए बहुत कुछ है. इसके साथ ही पर्यटक चीड़ की लकड़ियों की सैर भी कर सकते हैं और कॉफी के बागानों, संतरे के पेड़ों और चाय के बागानों में लंबी पैदल यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

स्पीति घाटी (लद्दाख)
3/4

स्पीति घाटी (लद्दाख): लद्दाख की प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, लोगों यहां बाइक राइड और कार राइड के लिए जा सकते हैं. जो लोग लद्दाख में छुट्टियां बिताने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए स्पीति वैली से बेहतर डेस्टिनेशन कोई नहीं हो सकता. पर्यटक चंद्रताल, सूरज ताल, धनकर, नाको जैसी झीलें भी देख सकते हैं. वन्यजीव प्रेमियों के लिए पिन वैली नेशनल पार्क है. ये जगह ट्रैकिंग और कैंपिंग पर जाने के इच्छुक लोगों के लिए एकदम सही जगह है.

अराकू घाटी (आंध्र प्रदेश)
4/4

अराकू घाटी (आंध्र प्रदेश): लोग गुफाओं, जंगलों, घाटियों और कुछ वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स को देखने के लिए इस जगह की यात्रा कर सकते हैं. पर्यटक इसके कॉफी संग्रहालय के माध्यम से कॉफी बागानों के बारे में जान सकते हैं. साथ ही कटिकी, चपराई, रानाजिल्डा, संगदा, कोठापल्ली, अनंतगिरी, धारगड्डा जैसे झरनों पर पिकनिक के लिए जा सकते हैं. लोग बोरा गुफाओं के दर्शन भी कर सकते हैं.