scorecardresearch
ऑफबीट

Icon of the Seas: दुनिया के सबसे बड़े क्रूज में घूमने का सपना होगा साकार, जानिए प्राइस समेत जहाज पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में

Icon of the Seas
1/5

फिनलैंड के शिपयार्ड में विश्व का सबसे बड़ा जहाज आइकन ऑफ द सीज (Icon of the Seas) बनकर तैयार हो गया है. ये ट्रायल के लिए अक्टूबर में समुंदर में उतरेगा. इसकी पहली आधिकारिक यात्रा अगले साल जनवरी से शुरू होगी. इसका निर्माण फिनलैंड स्थित मेयर तुर्क शिपयार्ड में किया गया है. 

Icon of the Seas
2/5

रॉयल कैरेबियन के अनुसार, आइकन ऑफ द सीज वंडर ऑफ द सीज से 6 प्रतिशत बड़ा और 10 फीट लंबा है, जोकि इसे दुनिया का सबसे बड़ा जहाज बनाता है. ये जहाज 1,198 फीट लंबा है. इसपर 5610 यात्री और 2350 क्रू मेंबर की जगह है. 

Icon of the Seas
3/5

इसमें यात्रियों के लिए सबसे बड़ा वाटर पार्क भी मौजूद है. इसमें 6 वाटर स्लाइड हैं, इसे कैटेगरी 6 नाम दिया गया है. यात्रियों के लिए 7 ठंडे पानी के स्वीमिंग पूल और 9 गर्म पानी के स्वीमिंग पूल बनाए गए हैं.

Icon Of The Seas
4/5

इस जहाज की पहली यात्रा 27 जनवरी, 2024 को मियामी से शुरू होगी. ये शिप अप्रैल 2025 तक मियामी में ही रहेगा और फिर कैरेबियन के लिए निकलेगा. 7 दिन के लिए इस क्रूज पर सफर करने के लिए कम से कम प्रति व्यक्ति 1,007 डॉलर और ज्यादा से ज्यादा 2,879 डॉलर देने होंगे.

Icon Of The Seas
5/5

दुनिया के सबसे बड़े जहाज में वाटर पार्क, फैमिलीज के लिए स्पेसल जगह, पूल डेक, एक्वा डोम एरिया, थियेटर, 220 डिग्री व्यू देने वाली खिड़कियां, सहित पार्क की भी सुविधा है. ये पहला ऐसा जहाज है जो प्राकृतिक गैस और फ्यूल सेल तकनीक से चलेगा.