
शादी-ब्याह में सैकड़ों लोगों को बुलाने की परंपरा तो सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि शादी की सालगिरह पर पूरे 1 लाख लोगों को न्योता भेजा जाए? बिहार के औरंगाबाद में बीजेपी के पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह ने अपनी 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी को ऐतिहासिक बनाने के लिए ऐसा ही कुछ किया है. पूरे जिले में इस आयोजन की चर्चा जोरों पर है, क्योंकि यह किसी शादी से भी भव्य है.
1 लाख लोगों के लिए बना महाभोज, 250 हलवाई जुटे खाना बनाने में!
राजन कुमार सिंह ने 1 लाख से ज्यादा लोगों को भोजन कराने का संकल्प लिया था और इसके लिए पिछले 15 दिनों से तैयारियां जोरों पर चलीं. इस भव्य आयोजन के लिए औरंगाबाद से लेकर बनारस तक के 500 से ज्यादा कुशल कारीगरों को बुलाया गया था, जिन्होंने मिलकर 1 लाख गुलाब जामुन, पुलाव, फ्राई तड़का दाल, मिक्स वेज सब्जी, कचौड़ी और बुंदिया तैयार किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खाने की व्यवस्था संभाल रहे अरुण पांडेय ने बताया कि यह उनके जीवन का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है, जहां इतने बड़े पैमाने पर लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है. 250 हलवाइयों ने मिलकर खाना बनाया, जबकि 200 से अधिक वेटर इसे परोसने के लिए लगाए गए.
फिल्मी सितारे भी पहुंचे
गेट स्कूल मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में भोजपुरिया सितारों का जमावड़ा लगा था. अक्षरा सिंह, अनुपमा यादव, गोलू राजा और हास्य कलाकार आनंद मोहन जैसे कलाकारों के स्टेज पर आते ही हजारों लोगों की भीड़ बैरिकेड्स तोड़कर मंच की ओर दौड़ पड़ी.
जैसे ही भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह और अनुपमा यादव ने स्टेज संभाला और अपनी जादुई आवाज में गाना शुरू किया, भीड़ दीवानी हो गई.
विधानसभा चुनावों की तैयारी
जानकारों का कहना है कि राजन कुमार सिंह का यह आयोजन सिर्फ शादी की सालगिरह तक सीमित नहीं था, बल्कि यह आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी का हिस्सा भी था. पूरे औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में 80 हजार से ज्यादा निमंत्रण पत्र बांटे गए थे, ताकि अधिक से अधिक लोग इस भव्य भोज में शामिल हो सकें.