scorecardresearch

मां से होमवर्क पर हुई थी बहस...गुस्सा शांत करने के लिए वॉशिंग मशीन में बैठ गई बच्ची, निकालने के लिए बुलानी पड़ी इमरजेंसी सर्विस

बच्चे डांट से बचने के लिए अजीबो गरीब तरीके अपनाते हैं लेकिन चीन में एक बच्ची ने मां की डांट से बचने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि उसकी जान पर बन आई. मामला चीन के Jiangsu प्रांत का है.

Chinese girl stuck in washing machine Chinese girl stuck in washing machine
हाइलाइट्स
  • मां से बचने के लिए मशीन में घुसी बच्ची

  • कालने के लिए बुलानी पड़ी इमरजेंसी सर्विस

बच्चे डांट से बचने के लिए अजीबो गरीब तरीके अपनाते हैं लेकिन चीन में एक बच्ची ने मां की डांट से बचने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि उसकी जान पर बन आई. मामला चीन के Jiangsu प्रांत का है, दरअसल होमवर्क ना करने की वजह से बच्ची की मां उसे डांट लगा रही थी, ऐसे में अपने गुस्से को शांत करने के लिए बच्ची मां को बिना बताए टॉप-लोडिंग वाशिंग मशीन में जाकर बैठ गई, जैसे ही वह अंदर पहुंची, उसे एहसास हुआ कि अब वह फंस चुकी है और बाहर नहीं निकल पा रही है.

मां से बचने के लिए मशीन में घुसी बच्ची
खुद को मुश्किल पाकर बच्ची चिल्लाने लगी और अपनी मां को पुकारने लगी. मां ने एमरजेंसी में कॉल किया. बचाव टीम ने पहले तो बच्ची को मशीन से बाहर खींचने की कोशिश की लेकिन इससे बच्ची और चिल्लाने लगी. ऐसे में बचाव टीम ने वाशिंग मशीन को तोड़ने का फैसला किया. हाइड्रॉलिक कटर की मदद से मशीन का केस काटा गया और बच्ची को बाहर निकाला जा सका. इस पूरे अभियान में 16 मिनट का समय लगा. इस पूरे वक्त में बच्ची सिर्फ चिल्ला रही थी और दमकलकर्मी बच्ची को शांत करने की कोशिश में लगे हुए थे.

सोशल मीडिया पर वायरल है ये घटना
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, इसके वीडियो को 100,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे यकीन है कि अब मां और भी गुस्से में होंगी." एक अन्य यूजर कहा, "बच्चों को अपनी भावनाओं को कंट्रोल करना सीखना चाहिए और समझना चाहिए कि कुछ चीजें सच में खतरनाक हो सकती हैं." एक यूजर ने लिखा, ''खुद को शांत करने का तरीका थोड़ा कैजुअल था....मुझे यकीन है अब मां ज्यादा पिटाई करेगी.''

सम्बंधित ख़बरें

इससे पहले मार्च में एक चार साल के बच्चे का सिर मूर्ति में फंस गया था और बड़ी ही कोशिशों के बाद बच्चे को बचाया जा सका था.