scorecardresearch

2 साल के बच्चे ने मां के फोन से ऑर्डर कर दिया 5 हजार का बर्गर, डिलीवरी ब्वॉय को मिली 1200 रुपये की टिप

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले 2 साल के इस बच्चे नेअपनी मां के फोन से डोरडैश नाम के एक फूड डिलीवरी ऐप के जरिए मैकडॉनल्ड्स आउटलेट से 5 हजार रुपए के 31 चीजबर्गर (burger) मंगा लिए. जब डिलिवरी वाला ऑर्डर लेकर घर पहुंचा तो बच्चे के मां बाप हैरान रह गए

2-year-old shocks mom by ordering cheeseburgers 2-year-old shocks mom by ordering cheeseburgers

आज कल के बच्चे अपने खिलौने की जगह गैजेट्स से ज्यादा खेलना पंसद करते हैं. फोन और लैपटॉप तो उनका फेवरेट खिलौना बन गया है. लेकिन जब भी बच्चे फोन हाथ में लेते हैं तो एक डर बना रहता है कि कहीं कुछ गड़बड़ ना कर दें. ऐसी ही एक मामला अमेरिका के टेक्सास से आया है. यहां पर एक बच्चे ने अपनी मां के फोन का इस्तेमाल कर 5 हजार का चूना लगा दिया. 

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले 2 साल के इस बच्चे नेअपनी मां के फोन से डोरडैश नाम के एक फूड डिलीवरी ऐप के जरिए मैकडॉनल्ड्स आउटलेट से 5 हजार रुपए के 31 चीजबर्गर (burger) मंगा लिए. जब डिलिवरी वाला ऑर्डर लेकर घर पहुंचा तो बच्चे के मां बाप हैरान रह गए. शुरू में तो दोनों माता पिता ने ऑर्डर लेने से इंकार कर दिया. लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने जब पता और बाकी जानकारी दिखाई तब उन्हें पता चला कि ये कारनामा उनके 2 साल के बच्चे का है. 

बता दें कि  महिला ने अपने बच्चे के ऑर्डर किए बर्गर को दान करने का फैसला किया.  महिला ने अपने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. बच्चे की मां ने लिखा है कि कुल बिल 5000 रुपये हुआ और मैनें टिप के तौर पर  1200 रुपये भी दिए.  महिला ने फेसबुक पर  पोस्ट शेयर करते हुए  लिखा कि , 'अगर कोई बर्गर खाना चाहता है तो मेरे पास 31 चीजबर्गर हैं, और हां! मेरा 2 साल का बेटा यह जानता है कि डोरडैश पर ऑर्डर कैसे करते हैं.'