scorecardresearch

70 साल के इस शख्स को काट रहा अकेलापन! साथी की तलाश के लिए हर हफ्ते खर्च कर रहे 400 डॉलर

अकेलापन तब और ज्यादा मुश्किलों भरा महसूस होने लगता है जब आप उम्र के खास पड़ाव से गुजर रहे हों. बुढ़ापे में अकेलापन चुनौतीपूर्ण हो सकता है और लोगों को मानसिक तौर पर भी प्रभावित करती है.

Representive Image: Pexels Representive Image: Pexels
हाइलाइट्स
  • इस शख्स को है साथी की तलाश

  • हर हफ्ते खर्च कर रहे 400 डॉलर

भागदौड़ की जिंदगी में आजकल हर कोई अकेलेपन का शिकार हो रहा है, यहां किसी के पास किसी के लिए वक्त नहीं है. अकेलापन तब और ज्यादा मुश्किलों भरा महसूस होने लगता है जब आप उम्र के खास पड़ाव से गुजर रहे हों. बुढ़ापे में अकेलापन चुनौतीपूर्ण हो सकता है और लोगों को मानसिक तौर पर भी प्रभावित करती है. आप किसी ऐसे शख्स की तलाश करते हैं जिससे आप अपनी जिंदगी की खुशियां और गम बांट सकें. इंसानों को अस्कर किसी दूसरे के सहारे की जरूरत पड़ती है. चाहे ये सहारा किसी दोस्त के रूप में हो, गर्लफ्रेंड के रूप में, परिवार के रूप में या फिर जीवनसाथी के रूप में.

हर वीक देते हैं 400 डॉलर का विज्ञापन 
अपने इसी अकेलेपन को दूर करने के लिए अमेरिका के एक 70 वर्षीय शख्स अल गिल्बर्ट ने अनोखा तरीका निकाला है. ये शख्स हर हफ्ते बिलबोर्ड में विज्ञापन देता है. गिल्बर्ट को एक ऐसी महिला की तलाश है जोकि शादी का विचार रखती हो और karaoke एन्जॉय करती हो. हालांकि खबर ये नहीं है कि अल गिल्बर्टी ने बिलबोर्ड में शादी के लिए विज्ञापन दिया है बल्कि खबर ये है कि वो आइडियल मैच के लिए हर सप्ताह 400 डॉलर यानी 33,000 रुपये से ज्यादा खर्च कर रहे हैं.

प्यार मिल जाए तो कहीं भी रह सकते हैं
गिल्बर्ट टेक्सास के स्वीटवॉटर के रहने वाले हैं. बिलबोर्ड पर लगाए गए इस विज्ञापन में लिखा है, "अकेला पुरुष स्वीटवॉटर से रिलोकेट कर सकता है, इन्हें ऐसे साथी की तलाश है जो शादी करना चाहती हो और Karaoke का आनंद लेती हो. वह अमेरिका में कहीं भी जाने के लिए तैयार है. विज्ञापन में कहा गया है कि अगर उन्हें अपना प्यार मिल गया तो वो यूके, यूएस कहीं भी रहने के लिए तैयार हैं.''

सम्बंधित ख़बरें

एक बच्चे के पिता हैं
स्थानीय मीडिया टीएनवाईपी के अनुसार, पूर्व बैंड प्रमोटर गिल्बर्ट पहले शादीशुदा थे और एक बच्चे के पिता भी हैं. अपने 'मिस राइट' की तलाश पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि केवल दो सप्ताह में ही उन्हें 400 से ज्यादा कॉल और 50 ईमेल मिले हैं लेकिन लोगों को उनके पैसों से प्यार है. हालांकि, उन्होंने एक परफेक्ट पार्टनर मिलने की उम्मीद अभी तक नहीं खोई है.