पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पदम श्री डॉ. किरण सेठ (73) ने आज राजघाट पर अपनी सोलो साइकिल यात्रा पूरी की. इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने 11 मार्च को की थी. जयपुर, अहमदाबाद साबरमती आश्रम, उज्जैन से होते हुए वह राजघाट, दिल्ली पहुंचे. इस बीच उन्होंने 2500 किमी की दूरी तय की.
IIT दिल्ली के इस पूर्व प्रोफेसर ने इंडिया टुडे को यात्रा के पीछे अपने तीन उद्देश्यों के बारे में बताया- सादा जीवन और उच्च विचार, पर्यावरण के बारे में जागरूकता फैलाना और छात्रों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराना. डॉ सेठ ने 1977 में SPIC MACAY की स्थापना की थी जो 44 वर्षों से लोगों बीच भारतीय संस्कृति का प्रसार कर रहा है.
आगे करेंगे श्रीनगर से कन्याकुमारी की लंबी यात्रा
डॉ सेठ15 अगस्त से श्रीनगर से कन्याकुमारी की लंबी यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हैं. श्रीनगर से कन्याकुमारी तक उनकी यात्रा 3 महीने की लंबी साइकिल यात्रा होगी. उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देना रहा है. कोई भी व्यक्ति उनकी यात्रा का हिस्सा बन सकता है.
(राम किंकर सिंह की रिपोर्ट)