scorecardresearch

85 साल की उम्र में राधाकृष्ण चौधरी ने शुरू किया अपना बिजनेस...इतना फायदा हुआ कि खरीद ली कार

राधाकृष्ण चौधरी को बचपन से ही आयुर्वेद में रुचि थी. वो हमेशा से ही स्वास्थ्य रोगों के लिए सरल उपचार खोजने की कोशिश करते थे. कई साल पहले जब पत्नी को मधुमेह की शिकायत हुई तो नानाजी ने खुद से उनके लिए तेल बनाया जिससे उन्हें पैरों के दर्द में काफी आराम मिला.

हाइलाइट्स
  • पोती के भी झड़ने लगे बाल

  • इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

उम्र सिर्फ एक संख्या है ये लाइन तो आपने कई बार सुनी होगी. लेकिन इसे चरितार्थ होते बहुत कम बार देखा होगा. इस बार इस कहावत को सच किया है एक 85 वर्षीय व्यक्ति ने, जो अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प के माध्यम से एक सफल इंटरप्रेन्योर बन गया है.

राधाकृष्ण चौधरी, जिन्हें नानाजी के नाम से भी जाना जाता है को बचपन से ही आयुर्वेद में रुचि थी. वो हमेशा से ही स्वास्थ्य रोगों के लिए सरल उपचार खोजने की कोशिश करते थे. दशकों पहले, जब उनकी पत्नी शकुंतला देवी को डायबिटीज और उनके पैरों में दर्द शुरू हुआ तो नानाजी ने मालिश के लिए एक तेल तैयार किया जिससे उन्हें काफी आराम मिला. 

पोती के भी झड़ने लगे बाल
कुछ साल बाद, जब उनके बाल झड़ने लगे, तो उन्होंने फिर से आयुर्वेद की ओर रुख किया. लेकिन इस बार वो अपने बिजनेस की वजह से इस पर ज्यादा रिसर्च नहीं कर पाए. काफी टाइम बाद जब कोरोना महामारी आई तो उनकी बेटी विनीता के बाल काफी ज्यादा झड़ने लगे. इसने नानाजी को अपनी आयुर्वेद पुस्तकों पर वापस जाने के लिए प्रेरित किया. "बालों का तेल बनाने के पीछे का मकसद मेरी बेटी को बाल न होने के कलंक का सामना करने से बचाना था, जैसा कि मैंने गंजापन झेला."

इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी 
वह एक तेल लेकर आए और इसने उनकी बेटी के लिए कमाल का काम किया. फिर उन्होंने इसे परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी इस्तेमाल करने के लिए दिया और उन सभी ने इसके परिणामों की सराहना की. इसके बाद नानाजी और उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम के जरिए उत्पाद बेचना शुरू किया. नानाजी की पत्नी शकुंतला ने  भी तेल बनाने के काम में उनकी मदद की.

जल्द ही, उनकी कहानी वायरल हो गई क्योंकि लोगों ने बालों के तेल के बारे में पूछना शुरू कर दिया. अविमी हर्बल (Avimee Herbal)की स्थापना की गई क्योंकि नानाजी का तेल अधिक लोगों तक पहुंचने लगा. अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर भी इसका इस्तेमाल करती हैं. उन्हें अविमी हर्बल से बाल झड़ने की समस्या से काफी राहत मिली.अविमी हर्बल के इंस्टाग्राम हैंडल पर नानाजी की एक रील्स पोस्ट की गई कि कैसे उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपनी फैक्ट्री स्थापित की और 85 साल की उम्र में अपनी पहली कार खरीदी.