scorecardresearch

85 साल के Tarzan चाचा का कमाल, बाइक को किया ऐसे मॉडिफाई कि एक आवाज देने पर खुद हो जाती है स्टार्ट

कहते हैं कि कुछ नया करने, नया सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. उत्तर प्रदेश के एक शख्स इस बात को साबित भी कर रहे हैं. 85 वर्षीय इस सीनियर सिटीजन ने एक इनोवेटिव बाइक तैयार की है.

Tarzan Chacha Tarzan Chacha
हाइलाइट्स
  • 45 साल से चला रहे हैं इस बाइक को 

कहते है काबिलियत की कोई उम्र नहीं होती है. और बरेली के रहने वाले टार्जन चाचा इस बात को सही साबित कर रहे हैं. जब टार्जन चाचा सड़क पर निकलते है तो हर कोई इनको देखते रह जाता है. 85 साल की उम्र और मोटर साइकिल पर ऐसे-ऐसे करतब की हर कोई देख कर दातों तले उंगलियां दबा ले. 

और सबसे खास है इनकी मोटरसाइकिल जिसमें ऐसे-ऐसे फीचर है कि लोग हैरान रह जाते हैं. 85 साल की उम्र और नाम मोहम्मद सईद, पर लोग उन्हें टार्जन चाचा के नाम से जानते हैं. और उनकी मोटर साइकिल को टार्जन बाइक.

45 साल से चला रहे हैं इस बाइक को 
सईद जैसे ही घर से बाहर निकलते है तो उनके चाहने वाले उनके साथ सेल्फी लेना शुरू कर देते है और कुछ उनकी मोटर साइकिल के साथ. टार्जन चाचा अपनी इस मोडिफाइड बाइक को पिछले 45 साल से चला रहे हैं. टार्जन चाचा मोटर साइकिल पर कभी दोनों हाथ छोड़कर हवा से बात करने लगते हैं तो कभी खड़े होकर करतब दिखाते हैं.

इस हाईटेक बाइक को सईद ने खुद ही डिजाइन किया है. इस बुलेट की खासियत यह है कि ये केवल सईद के इशारे पर ही चलती है. टार्जन चाचा की एक आवाज से ये बाइक खुद स्टार्ट हो जाती है. इतना ही नहीं, इसमें लगे खास एटीएम से पैसे भी आवाज देने पर निकलते हैं. साथ ही, बोलने से गाना भी सुनाती है और ना जाने कितनी खूबियां हैं टार्जन चचा की बुलेट में.

सुरमा बेचते हैं टार्जन चाचा 
ये हाईटेक बाइक सईद के एक इशारे पर अपने आप स्टैंड पर खड़ी और उतर जाती है। असल में टार्जन चाचा का काम केवल करतब दिखाना नहीं है, बल्कि टार्जन चचा सुरमा बेचने का काम भी करते हैं. और इसलिए लोग उनको सुरमें वाले टार्जन चाचा भी कहते हैं.