अमेरिका के एक शख्स ब्रायन जॉनसन ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी उम्र कई साल कम कर ली है. 45 साल के ब्रायन दावा कर रहे हैं कि अपनी कोशिशों से वो 18 साल के हो जाएंगे. इसके लिए दिन रात काम चल रहा है. मेडिसिन से लेकर खान-पान और जबरदस्त एक्सरसाइज, सब कुछ तय समय पर और डॉक्टर्स देखरेख में हो रहा है. उम्र को रिवर्स गियर में ले जाने की ये सनक क्या गुल खिलाने वाली है, कोई नहीं जानता. लेकिन इस मामले में अभी तक जिस कामयाबी का दावा किया जा रहा है, वो बेहद दिलचस्प हैं.
क्या है पूरा माजरा?
अमेरिकी सॉफ्टवेयर आंत्रेप्रेन्योर ब्रायन जॉनसन ने दावा किया है कि उम्र घटाने में उन्हें शुरुआती कामयाबी मिल गई है और उन्होंने महज 7 महीने में अपनी बायोलॉजिकल उम्र घटा ली है. रिवर्स एजिंग के बाद अब उनका दिल 37 साल, स्किन 28 साल और फेफड़े 18 साल के शख्स जैसे हो गए हैं. असल में ब्रायन चाहते हैं कि उनके ज्यादातर अंग 18 साल के युवा की तरह हो जाएं. इसके लिए खुद ब्रायन और उनके डॉक्टर्स की टीम प्रयोग में लगी हुई है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि इस दौरान ब्रायन की सेल्स एक्टिविटी में क्या बदलाव आया. लेकिन कुछ वीडियो और तस्वीरें दुनिया के सामने आई हैं जिनसे ब्रायन की फिटनेस उनके खाने और ट्रिटमेंट का पता चलता है.
क्या है उनकी फिटनेस का राज?
ब्रायन के इस प्रोजेक्ट का नाम ब्लूप्रिंट है, और 30 डॉक्टर्स की टीम इसकी देखरेख करती है. डॉक्टर्स ब्रायन के हर अंग और उसके हर पहलू पर नजर रखते हैं. इस सपने या सनक की कीमत भी दिलचस्प है. उम्र घटाने के इस मिशन पर ब्रायन हर साल 16 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं.
-ब्रायन सुबह तय समय पर उठते हैं.
-सप्लीमेंट्स खाते हैं और जमकर एक्सरसाइज करते हैं.
-वो दिन भर में सिर्फ 1977 कैलोरी खाते हैं.
-हर महीने उनको दर्जनों मेडिकल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, जिनमें कई बेहद दर्दनाक होती हैं.
ब्रायन का प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट करीब एक साल से चल रहा है, जिसमें वो कामयाबी का दावा कर रहे हैं. ब्रायन के वजन और बॉडी फैट की रोजाना जांच होती है. सोते समय भी उनके ऑक्सिजन लेवल पर नजर रखी जाती है. सोकर उठने पर शरीर का तापमान और हार्ट रेट देखा जाता है और इनके आधार पर ब्रायन के कई अंगों में रिवर्स एजिंग का दावा किया जा रहा है.