

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके के मनोहरपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शादी से एक हफ्ता पहले दूल्हा कथित रूप से अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया है. गांव के निवासी जितेंद्र कुमार ने सम्बंधित थाने में एक शिकायत दी है कि आगामी 16 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी होनी थी लेकिन उससे पहले ही घर से सोने चांदी के जेवरात लेकर उनकी पत्नी कहीं चली गई है.
साथ ही उनको यह भी जनकारी हुई कि बेटी से जिसकी शादी होने वाली थी वह युवक की घर से गायब है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है. लेकिन मामले को करीब से देखने के बाद यह शक भी बढ़ रहा है कि महिला अपने भावी दामाद के साथ भाग गई है.
क्या है पूरा मामला?
जितेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि आगामी 16 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी होना तय थी. कार्ड छप-बंट चुके थे और बाकी तैयारियां भी चल रही थीं.हर कोई शादी के काम में मसरूफ था लेकिन जिस लड़के की शादी जितेंद्र की बेटी से तय हुई थी, वह बेटी से ज्यादा मां में दिलचस्पी रखता था. जितेंद्र बताते हैं कि वह बेंगलुरु में रहते हैं. उनका होने वाला दामाद उनकी पत्नी से फोन पर बातें करता था.
दरअसल जब चार महीने पहले यह रिश्ता तय हुआ था तो लड़के ने अपनी होने वाली सास को मोबाइल फोन गिफ्ट किया था. और वह इसी मोबाइल पर अपनी सास से बात किया करता था. मिलने के लिए अकसर घर भी आता था. जितेंद्र बताते हैं कि जब वह कुछ समय पहले बेंगलुरु से घर लौटे तो उन्हें यह जानकारी मिली कि उनकी पत्नी होने वाले दामाद से 'कुछ ज्यादा' बातें करती है. अब उन्हें शक है कि पत्नी और दामाद संग भागे हैं.
वह कहते हैं, "इसको लेकर मुझे शक भी हुआ था. वह लड़का पूरा दिन मेरी पत्नी से ही बात करता था. अपनी होने वाली पत्नी यानी मेरी बेटी से बात नहीं करता था. अब घर में रखा 3.5 लाख रुपये कैश और करीब पांच लाख रुपए के आस-पास के जेवरात लेकर मेरी पत्नी और वह लड़का फ़रार हो गया है."
लड़का बोला, अब उन्हें भूल जाओ
जितेंद्र बताते हैं कि उनकी पत्नी ने बीते रविवार उन्हें घर से दूर शादी के कार्ड बांटने के लिए भेजा था. जब वह बीती रात घर लौटे तो उन्होंने पाया कि उनकी बीवी घर पर नहीं है. उन्होंने अपनी पत्नी को कॉल किया, तो फोन स्विच ऑफ था. जब उन्होंने राहुल को फोन किया तो पहले उसने अपना पल्ला झाड़ना चाहा. बाद में उसने कहा, "शादी को 20 साल हुए, तुमने इन्हें बहुत परेशान रखा है. अब इन्हें भूल जाओ."
इस बीच, लड़की शिवानी ने कहा कि उसकी मां पैसे और जेवरात लेकर घर से फरार हो गई है. शिवानी ने कहा, "जिससे मेरी शादी होनी थी उस लड़के ने जैसे जैसे कहा वैसे-वैसे कर के मेरी मां घर से सब कुछ लेकर चली गयी है. हमारा सामान हमें वापस मिल जाए. बाकी वह मरे या जिये हमें कोई मतलब नहीं."
(अलीगढ़ से मोहम्मद अकरम खान की रिपोर्ट)