बहुत से लोगों के लिए देश-दुनिया घूमना सिर्फ उनका शौक नहीं बल्कि पैशन होता है. और पैशन को पूरा करने की हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है क्योंकि इसके लिए आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ता है जैसा कि आकांक्षा मोंगा ने किया.
दिल्ली की रहने वाली आकांक्षा आज एक फुल-टाइम ट्रैवलर, स्टोरीटेलर, और एडवेंचरर हैं. लेकिन एक साल पहले तक उनकी पहचान कुछ और थी.
दरअसल, एक साल पहले तक आकांक्षा लिंक्डइन के साथ काम कर रही थी. उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर कंसल्टेंट कई साल तक काम करने के बाद अपना पैशन फॉलो करने की सोची. आउटलुक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आकांक्षा के पिता मिलिट्री में थे और कुछ सालों में उनकी पोस्टिंग होती थीं जिस कारण उनका बचपन अलग-अलग शहरों में बीता और यहीं से उन्हें ट्रैवलिंग का शौक चढ़ा.
पढ़ाई के दौरान शुरू की सोलो ट्रैवलिंग
आकांक्षा ने मीडिया इंटरव्यूज में बताया है कि भारत के बाहर और भीतर दस स्कूलों और कई शहरों में ट्रांसफर करने से उन्हें ट्रैवलिंग का पैशन आया. उनकी सोलो- ट्रैवल तब शुरू हुई जब वह विश्वविद्यालय में था. उन्होंने अपने फाइनेंस मैनेज करने के लिए इंटर्नशिप शुरू की और वीकेंड पर ट्रिप्स करने लगीं. इस तरह उनका सफर शुरू हुआ. वह छोटी ट्रिप्स करती थीं जो सस्ती, किफायती लेकिन मजेदार होती थीं.
उन्होंने अपना ट्रैवल ब्लॉग करते हुए दो साल तक काम किया. जब वह काम कर रही थीं, तो उन्हें बहुत सारे वर्केशन लेने पड़े. उन्होंने दो महीने के लिए गोवा में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया और गोवा से बाहर काम करना शुरू किया. वीकेंड के दिनों में, वह काम करतीं और वीकेंड पर ट्रिप. उन्होंने कई जगह काम किया और उसके बाद, जब उन्हें लगा कि वह अपनी नौकरी से खुश हैं लेकिन ट्रैवलिंग उनका प्यार है तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी. और कंटेंट क्रिएट करना और फुल टाइम ट्रैवल करना शुरू कर दिया.
एक साल में बनाई अलग पहचान
अब हाल ही में, माइक्रोब्लॉगिंग साइट - ट्विटर पर कंटेंट क्रिएटर आकांक्षा मोंगा ने अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने लिखा, "मैंने लिंक्डइन की नौकरी पिछले साल इसी तारीख को छोड़ दी थी. जब मैंने नौकरी छोड़ी, तो मैंने अपने पैशन पर ध्यान केंद्रित करने और फुल-टाइम दुनिया की यात्रा करने के लिए खुद को 1 साल देने का वादा किया था." पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि तब वह बेहद थकी हुई थी, अकेले काम करती थी और उनके लगभग 2,50,000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स थे.
उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, मोंगा ने जनवरी से जून 2022 तक छह महीने के लिए कंपनी में क्रिएटर मैनेजर एसोसिएट के रूप में काम किया. मोंगा ने एक साल बाद एक अलग ट्वीट में अपनी जर्नी के बारे में बताया. आज एक साल बाद उनके 2,50,000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से 7 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं. उन्होंने 12 देशों में यात्रा की है जिनमें से 8 देश उन्होंने अकेले घूमे हैं.
आज उनकी टीम में छह लोग हैं और उन्होंने अपने ट्रैवल स्टार्टअप- TravelAmore की शुरुआत की है. उन्होंने 300 से ज्यादा शॉर्ट्स और वीडियो पोस्ट किए हैं और 30 से ज्यादा ब्रांडों के साथ काम कर चुकी हैं. आकांक्षा आज हर उस इंसान के लिए प्रेरणा हैं जो अपना पैशन फॉलो करना चाहता है लेकिन कई कारणों से कर नहीं पाते हैं.