scorecardresearch

Agra: पति ने रोज नई बिंदी दिलाने से किया इंकार, तो महिला नाराज होकर पहुंच गई मायके.. विवाद इतना बढ़ा कि आई तालाक की नौबत

कपल में महिला को रोज नई बिंदी लगाने का शौक था. जिसके लिए पति उसे हफ्ते की सात बिंदी देता था. लेकिन महिला का कहना था बिंदी गिर जाती है और यह सात बिंदियों का सिलसिला 30-35 बिंदी तक पहुंच गया. जिसके बाद पुरुष ने और बिंदियां दिलाने से इंकार कर दिया. इसके बाद महिला नाराज होकर अपने मायके चली गई.

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ा ही आजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक मामूली सी बात को लेकर एक कपल के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि तालाक तक की नौबत आ गई. दरअसल विवाद भी किसी बड़ी चीज़ को लेकर नहीं बल्कि बिंदी जैसी छोटी सी चीज़ को लेकर हुआ. 

क्या है मामला
दरअसल इस कपल में महिला को रंग-बिरंगी बिंदियां लगाने का काफी शौक था. वह रोज अपने पति से इस तरह की बिंदियों की मांग करती थी. और एक समय के बाद जब वित्तीय हालत थोड़ी खराब होने के कारण पुरुष महिला की मांग को पूरा नहीं कर पाया तो महिला अपने मायके चली गई. और आखिर में तालाक की मांग करने लगी. 

क्यों उठा दोनों के बीच विवाद
महिला को बिंदियां लगाने का काफी शौक है. इसलिए वो रोज अपने पति से बिंदियों की मांग करती थी. पति ने उसकी इस मांग को पूरा करते हुए हफ्ते में 7 बिंदियां देने लगा. लेकिन महिला का कहना था कि बिंदियां बार-बार गिर जाती हैं. जिसके बाद यह 7 बिंदियों का सिलसिला 30-35 बिंदियों तक पहुंच गया. और वित्तीय स्थिति के चलते पुरुष ने बिंदियां देने से इंकार कर दिया.

सम्बंधित ख़बरें

बस फिर क्या था, महिला का भी पारा चढ़ गया और दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया. और बात इतनी बढ़ गई कि महिला अपने मायके चली गई. साथ ही तालाक की मांग करने लगी. जिसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा और दोनों को समझाने की कोशिश की गई.

मामला पहुंचा परामर्श केंद्र
महिला जिस समय मायके में रह रही थी, उस दौरान पुलिस में इस बात को लेकर शिकायत की गई.  जिसके बाद पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र ट्रांसफर कर दिया. परिवार परामर्श केंद्र द्वारा दोनों को काफी समझाया गया. परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड ने मामले के बारे में मीडिया को बताया. उन्होंने बताया कि किस तरह मामला 7 बिंदियों से बढ़कर 30-35 तक पहुंचा और दोनों के बीच विवाद छिड़ा.