scorecardresearch

Ajab Gajab: पति ने नहीं दिलाई हील्स तो रूठकर मायके चली गई पत्नी, तलाक तक पहुंची बात, जानिए पूरा मामला

आरोप है कि पति के मना करने पर मारपीट और झगड़ा करती है.. हाई हील्स न दिलाने पर पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत कर दी. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है.

AI generated representational picture AI generated representational picture

उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हाई हील्स वाली सैंडिल न दिलाने पर पति-पत्नी में विवाद के बीच रिश्ता तलाक तक पहुंचे गया है. पत्नी अपने पति से हाई हील वाली सैंडिल की मांग करती है. आरोप है कि पति के मना करने पर मारपीट और झगड़ा करती है.. हाई हील्स न दिलाने पर पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत कर दी. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है.  

पत्नी को चोट लगी तो पति ने मना किया 
बता दें कि इस दंपति का विवाह 2024 में हुआ था. दोनों का विवाह हिंदू रीति रीवाज संपन्न हुआ था. युवती को बचपन से ही ऊंची हील की सैंडिल पहनने का शौक है. शादी के बाद युवती ने अपने पति से ऊंची सैंडिल लाने की मांग की थी. कुछ दिन बाद पति पत्नी के लिए ऊंची हील वाली सैंडल ले आया. ऊंची हील की सैंडल पहनने से पत्नी गिर गई और उसके चोट लग गई. 

पति ने पत्नी से ऊंची हील की सैंडल पहनने के लिए मना कर दिया. युवती ने पति की एक न सुनी.  कुछ दिन बाद पत्नी ने पति से एक और हाई हील्स लाने की डिमांड कर दी. पति ने मना कर दिया और दोनों में बहस हो गई. आए दिन हाई हील्स को लेकर दोनों में विवाद होने लगा. एक दिन विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई और गुस्साई पत्नी अपने मायके चली गई. 

परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा मामला 
पत्नी अपने पिछले एक महीने से अपने मायके में रह रही है. यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा. परिवार परामर्श केंद्र में आने के बाद दोनों की काउंसलिंग की गई. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि 2024 में शादी हुई थी. काउंसलिंग के दौरान पति ने कहा कि पत्नी हील्स वाली सैंडिल पहनने की जिद करती है. 
लेकिन पत्नी को चोट लगी गई थी तो इसके बाद पति ने हील्स पहनने से मना कर दिया. 

हालांकि, पत्नी का कहना है कि पति ने उन्हें हील्स नहीं दिलवाई. पति कहते हैं कि ज़ब पेमेंट मिल जायेगा तब दिलवा दूंगा. 8 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक हील्स नहीं दिलाई गईं. बार-बार कहने पर पति ने झगड़ा कर लिया और मारपीट हो गई. पत्नी पिछले एक महीने से मायके में रह रही है. लेकिन अब दोनों को समझा दिया गया है और दोनों में राजीनामा करा दिया गया है.