scorecardresearch

पुष्पा 2 का सीन देखकर कैंटीन के मालिक ने चबा डाला युवक का कान, स्नैक्स के पेमेंट को लेकर हुई थी झड़प

पुष्प का क्रेज दर्शकों में सिर चढ़कर बोल रहा है लेकिन इस क्रेज की वजह से कई जगह खौफनाक घटनाएं भी हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में देखने को मिला. जहां कैंटीन के मालिक ने पुष्पा-2 के कान काटने वाले सीन से इंस्पायर होकर दूसरे शख्स का कान ही काट लिया.

Pushpa 2 Pushpa 2
हाइलाइट्स
  • पुष्पा 2 फिल्म के इंटरवल के दौरान ग्वालियर थिएटर में हुआ हादसा

  • कैंटीन मालिक ने दर्शक पर खाने के पैसे न देने का आरोप लगाया

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने रिलीज के महज 7 दिनों में ही दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. पुष्प का क्रेज दर्शकों में सिर चढ़कर बोल रहा है लेकिन इस क्रेज की वजह से कई जगह खौफनाक घटनाएं भी हो रही हैं.

ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में देखने को मिला. जहां कैंटीन के मालिक ने पुष्पा-2 के कान काटने वाले सीन से इंस्पायर होकर दूसरे शख्स का कान ही काट लिया. दरअसल फिल्म के एक सीन में अल्लू अर्जुन ने विलेन का कान काट लिया था.

कैंटीन मालिन ने चबाया युवक का कान
दरअसल ग्वालियर के एक सिनेमा हॉल में खाने का बिल चुकाने को लेकर हुए कैंटीन ओनर राजू और शब्बीर अहमद नाम का युवक के बीच बहस हो गई. राजू ने शब्बीर पर पैसे न देने का आरोप लगाया. तीखी नोकझोंक मारपीट में तब्दील हो गई और राजू और उसके तीन साथियों ने शब्बीर की पिटाई कर दी. इसी दौरान राजू ने शब्बीर का कान अपने मुंह में दबाकर काट लिया और उसे चबाकर खा गया. 

पुलिस ने दर्ज किया केस
शब्बीर ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि शब्बीर की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है. अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पुष्पा 2 की कमाई पर लुटेरों ने साफ किया हाथ
अभी कुछ दिन पहले ही पुष्पा 2 की कमाई देखकर छत्तीसगढ़ के भिलाई में चोरों ने मल्टीप्लेक्स से कैश ही साफ कर दिया था. दरअसल छुट्टी का दिन होने की वजह से मुक्ता मल्टीप्लेक्स के सभी शोज हाउस फुल रहे. इससे थिएटर मालिक की बंपर कमाई हुई. ऐसे में चोर दबे पांव रात में टॉकीज के अंदर घुसे और गार्ड को बंधक बनाकर ऑफिस से पूरा कैश उड़ा लिया.

सातवें दिन फिल्म ने कमाए 42 करोड़ रुपये
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई Pushpa 2 ने 11 दिसंबर को भारत में लगभग 42 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 30 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं तेलुगु वर्जन ने 9 करोड़ रुपये की कमाई की, तमिल वर्जन ने पूरे भारत के सिनेमाघरों में सातवें दिन 2 करोड़ रुपये की कमाई की.

बता दें, पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 294 करोड़ की कमाई की थी. इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 175.1 (प्रीमियर शो को मिलाकर) करोड़ रुपए रहा. भारत में पुष्पा 2 की सात दिनों की कुल कमाई 687 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें हिंदी वर्जन से 389.1 करोड़ रुपये, तेलुगु और तमिल संस्करणों से 232.75 करोड़ रुपये और 39 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.