scorecardresearch

America: गर्लफ्रेंड के साथ सोया था शख्स, पालतू पिटबुल डॉग ने मार दी गोली

अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसपर पुलिस भी भरोसा नहीं कर पा रही है. एक शख्स पर गोली मारी गई. लेकिन उस शख्स ने पुलिस को बताया कि ये गोली उसके पालतू पिटबुल डॉग से चली है. उसने बताया कि जब वो अपनी प्रेमिका के साथ बिस्तर पर लेटा हुआ था, तब पिटबुल से गोली चल गई.

Couple with pitbull dog Couple with pitbull dog

अमेरिका में एक ऐसा वाक्या हुआ है, जिसपर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है. एक शख्स ने हादसे की एक ऐसी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. कोई भी इसपर भरोसा नहीं कर पा रहा है. एक शख्स ने बताया कि उसके पालतू पिटबुल ने उसपर गोली चलाई. हालांकि उसके दावे पर कोई भी भरोसा नहीं कर पा रहा है. लेकिन इस घटना की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

पिटबुल डॉग ने चलाई गोली-
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स अपनी प्रेमिका के साथ बिस्तर पर लेटा हुआ था. इस दौरान उसका पालतू पिटबुल डॉग बिस्तर पर आ गया. उसकी वजह से बंदूक से गोली चल गई. हालांकि इस हादसे में उस शख्स को गंभीर चोटें आई हैं. उसको अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. गनीमत रही कि इस हमले में उसकी जान बच गई. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. शख्स ने पुलिस को बताया कि पिटबुल से तब गोली चली, जब वो अपनी प्रेमिका के साथ बिस्तर पर सोया हुआ था.

जांघ को छूकर निकल गई गोली-
उस शख्स का नाम जेराल्ड किर्कवुड है. वो बिस्तर पर अपनी पत्नी के साथ सोया हुआ था. उस समय उसका पालतू कुत्ता पिटबुल बिस्तर पर आ गया. पास में ही बंदूक पड़ी थी. कुत्ते से बंदूक के ट्रिंगर पर पंजा रख दिया. जिससे गोली चल गई. गोली जेराल्ड के जांघ को छूकर निकल गई. फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया.

सम्बंधित ख़बरें

पीड़ित के दावे पर नहीं हो रहा भरोसा-
जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो उसे भी इसपर भरोसा नहीं हुआ. पुलिस ने पूछताछ की. युवक की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि जिस बंदूक से गोली चली है, उसे छिपा दिया. बंदूक छिपाने की बात से पुलिस का संदेश और बढ़ गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले की सच्चाई तलाशने में जुटी है.

जब से ये मामले सामने आया है, तब से इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. हर कोई ये कयास लगा रहा है कि कुत्ते के गोली चलाने की बात में कितनी सच्चाई है?