scorecardresearch

RedNote: रेडनोट की मदद से मिले सालों पहले बिछड़े दोस्त, टिक टॉक बैन होने के बाद अमेरिकी इंस्टॉल कर रहे ये चीनी ऐप

15 जनवरी को कैथरीना सेलिया ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने चीनी लोगों से अपील की कि वे उनके स्कूल के पुराने दोस्त साइमन को ढूंढने में मदद करें. कैथरीना ने बताया कि 2017-2018 के दौरान, उन्होंने अमेरिका के आयोवा स्टेट के एक प्राइवेट कैथोलिक स्कूल में पढ़ाई की थी.

Rednote Rednote
हाइलाइट्स
  • रेडनोट की मदद से मिले सालों पहले बिछड़े दोस्त

  • साइमन से हुआ कॉन्टैक्ट

अमेरिका में TikTok के बैन के बीच कई अमेरिकी यंगस्टर्स चीनी ऐप Rednote पर शिफ्ट हो रहे हैं. रेडनोट पिछले हफ्ते एप्पल स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है और इसकी मदद से दो पुराने दोस्त सालों बाद मिल पाए.

दरअसल एक 21 साल की अमेरिकी महिला कैथरीना ने हाल ही में रेडनोट पर पर अपना अकाउंट बनाया और अपने चीनी दोस्त को खोजने के लिए रेडनोट यूजर्स से मदद मांगी. फिर क्या था महज कुछ ही घंटों में कैथरीना को उनका बचपन में खोया हुआ दोस्त मिल गया.

कैसे शुरू हुई खोज
15 जनवरी को कैथरीना सेलिया ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने चीनी लोगों से अपील की कि वे उनके स्कूल के पुराने दोस्त साइमन को ढूंढने में मदद करें. कैथरीना ने बताया कि 2017-2018 के दौरान, उन्होंने अमेरिका के आयोवा स्टेट के एक प्राइवेट कैथोलिक स्कूल में पढ़ाई की थी. इसी दौरान साइमन नाम का एक चीनी स्टूडेंट उनकी क्लास में आया. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई, लेकिन जब साइमन चीन लौट गया, तो दोनों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया. कैथरीना ने अपनी वीडियो में कहा, मुझे इस ऐप के सभी लोगों की मदद चाहिए.

वीडियो हुआ वायरल
कैथरीना का ये वीडियो जल्दी ही वायरल हो गया. इसे 45,000 से ज्यादा लाइक्स और 4,000 से ज्यादा कमेंट्स मिले. चीनी लोगों ने इस वीडियो में दिलचस्पी दिखाई और साइमन को ढूंढने के लिए सुझाव देने शुरू कर दिए. उनकी सलाह पर कैथरीना ने साइमन की एक पुरानी फोटो भी शेयर की. ये फोटो एक ऐसे व्यक्ति तक पहुंची, जो साइमन को जानता था. उन्होंने साइमन को इस खोज के बारे में बताया.

साइमन से हुआ कॉन्टैक्ट
24 घंटे से भी कम समय में, एक ऑनलाइन ऑडियंस  ने खुद को साइमन बताते हुए कैथरीना के वीडियो पर कमेंट किया. इसने लिखा, सभी को नमस्ते, मैं साइमन हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी पुराने अच्छे दोस्त से इस तरह कॉन्टैक्ट कर पाऊंगा. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. साइमन फिलहाल अमेरिका में एक डिज़ाइनर के रूप में काम कर रहे हैं.

दोस्ती की नई शुरुआत
20 जनवरी को साइमन ने खुद एक वीडियो पोस्ट किया और चीनी लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, हम दोनों आपके सपोर्ट और मदद के लिए बहुत आभारी हैं. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम रेडनोट के मदद से फिर से मिल पाएंगे. कैथरीना ने बाद में एक चीनी न्यूज प्लेटफॉर्म को बताया कि 16 जनवरी को उनकी और साइमन की वीडियो कॉल हुई. उन्होंने कहा, इतने सालों बाद, हम फिर से जुड़ रहे हैं, बातें कर रहे हैं और पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. शायद एक दिन हम फिर से अमेरिका में मिलें. कैथरीना ने ये भी बताया कि उनकी और साइमन की दोस्ती सिर्फ प्लैटोनिक (बहुत गहरा लगाव) है. कई चीनी लोगों ने मज़ाक में उन्हें एक साथ रहने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कहा, ये मेरे लिए सिर्फ एक बहुत खास दोस्ती है.

सम्बंधित ख़बरें

रेडनोट क्या है
रेडनोट एक सोशल मीडिया ऐप है. इसे चीन में Xiaohongshu या "लिटिल रेड बुक" कहा जाता है. ये एक वीडियो शेयरिंग ऐप है, जिसमें वर्टिकल फॉर्मेट में शॉर्ट वीडियो दिखते हैं. रेडनोट को इंस्टाग्राम का चीनी विकल्प माना जाता है.