एम्स्टर्डम पुलिस होलोग्राम तकनीक के जरिए 15 साल पुराने सेक्स वर्कर का मर्डर केस सुलझाने की कोशिश में है. पुलिस ने बर्नाडेट स्ज़ाबो का होलोग्राम तैयार करवाया है और उस बार में लगाया है जहां वो काम करती थी. ये होलोग्राम बार में आए लोगों से हेल्प मांगता है. इस होलोग्राम में सेक्स वर्कर की 3डी कंप्यूटर-जनरेटेड इमेज हॉटपैंट डेनिम और लैपर्ड की प्रिंट वाली ब्रा पहने बाहर निकलती है और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए खिड़की पर दस्तक देकर "मदद" शब्द लिखती है.
15 साल पहले हुई थी हत्या
पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी हत्याएं आज तक पकड़े नहीं जा सके. 15 साल पुराने इस कोल्ड मर्डर केस को सुलझाने के लिए पुलिस पहली बार इस नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि 19 साल की सेक्स वर्कर का ये लाइव होलोग्राम देखकर लोगों की यादें ताजा हो जाएंगी और अनसुलझी हत्या की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने में मदद करेगी.
Dutch detectives are using a hologram of a sex worker who was killed in Amsterdam 15 years ago, hoping to find the 19-year-old's killer pic.twitter.com/38pfaSosYT
— Reuters (@Reuters) November 11, 2024
किसने की हत्या आज तक नहीं चला पता
बता दें, बर्नाडेट स्ज़ाबो नाम की सेक्स वर्कर फरवरी 2009 में अपने रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट वर्करूम में मृत पाई गई थी. हंगरी की रहने वाली स्ज़ाबो मौत के समय 19 साल की थीं और तीन महीने के बेटे की मां थीं. स्जाबो का हत्यारा आज तक नहीं पकड़ा गया. स्ज़ाबो 18 साल की उम्र में काम करने एम्स्टर्डम आई थी और उसके तुरंत बाद गर्भवती हो गई. वह अपनी पूरी गर्भावस्था के दौरान काम करती रहीं और बेटे के जन्म के तुरंत बाद काम पर लौट आईं. 19 फरवरी 2009 को दो सेक्स वर्कर स्ज़ाबो के कमरे में गईं तो प्लास्टिक से ढके बिस्तर पर उन्हें स्ज़ाबो की डेड बॉडी मिली. उसकी हत्या चाकू से की गई थी. उसके बच्चे को फोस्टर केयर भेज दिया गया.
पुलिस ने रखा 26 लाख का इनाम
हालांकि पुलिस ने तुरंत हत्या की जांच शुरू कर दी, लेकिन उसका हत्यारा कभी नहीं मिला. तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, संभावित गवाहों से पूछताछ की गई लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. यहां आने वाले ज्यादातर लोग टूरिस्ट थे ऐसे में पुलिस को शक है कि अपराधी बाहर से आया था. गवाही देने वालों के लिए पुलिस ने 26 लाख का इनाम भी रखा है. नीदरलैंड के सबसे बिजी नाइटस्पॉट में से एक में ऐसा अपराध होना पुलिस को भी परेशान कर रहा है. ऐसे ऐतिहासिक रेड-लाइट डिस्ट्रिक में जहां वो कभी रहती थी और काम करती थी, सेक्स वर्कर की डिजिटल मौजूदगी वहां आने वाले लोगों को ये जरूर याद दिला रही है कि केस अभी भी सुलझा नहीं है.