27 साल तक बिना छुट्टी के काम करने वाले बर्गर शॉप के कर्मचारी को अनजान लोगों ने करीब एक करोड़ रुपए की मदद की. 60 साल के इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उसके बाद इस शख्स की मदद के लिए लोगों पैसे दान किए. दरअसल 60 साल के केविड फोर्ड बर्गर शॉप में काम करते थे. उन्होंने लगातार 27 साल तक बिना छुट्टी लिए काम किया. रोजाना दफ्तर जाते थे. बिना रुके और बिना थके काम करने के लिए बर्गर शॉप ने केविन फोर्ड को सम्मानित किया. बस यहीं से इस कहानी की शुरुआत होती है.
गिफ्ट पर भड़के यूजर्स-
केविड फोर्ड ने सम्मानित होने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा था, जो यूजर्स को नागवार गुजरा. यूजर्स ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कंपनी को बुरा-भला कहने लगे. सोशल मीडिया पर केविड की समर्पण की जमकर तारीफ होने लगी.
बिना छुट्टी के 27 साल काम-
दरअसल केविड फोर्ड ने सम्मानित होने का वीडियो खुशी से सोशल मीडिया पर डाला था. इस वीडियो से पता चलता है कि कंपनी ने 27 साल समर्पण से काम करने के बदले में केविन को एक मूवी टिकट, कैंडी बैग, कॉफी मग और पेन गिफ्ट में दिए. फोर्ड इस सम्मान से खुश थे. लेकिन यूजर्स को ये बात हजम नहीं हुई. यूजर्स को इतना सस्ता गिफ्ट रास नहीं आया. यूजर्स ने सवाल उठाया कि 27 साल तक मेहनत से काम करने के एवज में कंपनी मूवी टिकट दे रही है. इसके बाद केविन के समर्थन में सोशल मीडिया पर कमेंट्स होने लगे. केविन की मदद की आवाज उठने लगी.
96 लाख की मदद-
जब सोशल मीडिया पर केविन फोर्ड की मदद की आवाज उठी तो केविन की बेटी ने क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म GoFundMe पर पेज बना दिया. इसके बाद केविन की मदद के लिए लोग सामने आने लगे. कुछ ही दिनों में केविन को 96 लाख रुपए की मदद मिल गई. सेलिब्रिटी कॉमेडियन डेविड स्पेड ने अकेले 4 लाख रुपए दान दिए.
ये भी पढ़ें: