scorecardresearch

उड़ते हेलीकॉप्टर पर लटक कर शख्स ने लगाए Pull Ups...गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

हेल्थ मेंटेन करने के लिए आजकल हर कोई वर्कआउट की तरफ आकर्षित हो रहा है. कोई सुबह जिम में जाकर पसीना बहाता है तो कोई शाम में. लेकिन हेलिकॉप्टर पर वर्कआउट करते आपने शायद ही किसी को देखा हो. एक तरफ जहां कुछ लोगों के लिए पुल अप्स करना कठिन होता है.

Screeshot from Video Screeshot from Video
हाइलाइट्स
  • एक मिनट में लगाए 23 पुल अप्स

  • एक मिनट में लगाए 23 पुल अप्स

हेल्थ मेंटेन करने के लिए आजकल हर कोई वर्कआउट की तरफ आकर्षित हो रहा है. कोई सुबह जिम में जाकर पसीना बहाता है तो कोई शाम में. लेकिन हेलिकॉप्टर पर वर्कआउट करते आपने शायद ही किसी को देखा हो. एक तरफ जहां कुछ लोगों के लिए पुल अप्स करना कठिन होता है. वहीं एक व्यक्ति ने नियमित व्यायाम के तौर पर हेलिकॉप्टर हुए पूरी एक्सरसाइज ही कर डाली. वीडियो ऑनलाइन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इसने हर किसी को चौंका दिया है.

गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
वायरल हो रहे एक वीडियो में आर्मेनिया (Armenia) के रोमन सहराडियन (Roman Sahradyan) हेलिकॉप्टर की लैंडिंग स्किड से झूलते नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह सिर्फ एक स्टंट के लिए नहीं था. डेयरडेविल एक्ट वास्तव में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR)बनाने के लिए किया गया था.

एक मिनट में लगाए 23 पुल अप्स
बिना किसी हार्नेस के केवल एक हेलमेट पहने रोमन हेलिकॉप्टर पर झूल रहे थे. एक मिनट में 23 पुल-अप के साथ सहराडियन विश्व रिकॉर्ड हासिल करने में सफल रहे. वीडियो में रोमन हेलीकॉप्टर का लैंडिंग स्लाइड पकड़े नज़र आ रहा है. हेलीकॉप्टर उड़ता है और वो पुल अप्स करता है. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो कैप्शन में लिखा गया, '1 मिनट में हेलीकॉप्टर से सबसे ज़्यादा पुल अप्स. रोमन सहराड्यान ने 23 पुल अप्स लगाए.'