scorecardresearch

कचरा समझ कर फेंका जिसे वो निकला बेशकीमती आर्टवर्क!

बियर केन की तरह दिखने वाला ये आर्टवर्क 1988 में Alexandre Lavet ने बनाया था. इस आर्ट को बनाने का मकसद सामान और संसाधन की बर्बादी की तरफ ध्यान केंद्रित करना है. इस आर्ट वर्क को म्यूजियम में आने वाले लोगों ने काफी पसंद किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • ये आर्टवर्क 1988 में Alexandre Lavet ने बनाया था.

  • आर्टवर्क को कचरे में फेंकने जैसी गलती कैसे हो सकती है?

नीदरलैंड्स के डच म्यूजियम में एक अजीब घटना हुई. म्यूजियम के एक सफाई कर्मचारी ने गलती से एक बियर केन की तरह बना आर्टवर्क कचरे में फेंक दिया. इस घटना ने म्यूजियम के कर्मचारियों और आर्ट लवर्स के बीच हलचल मचा दी, क्योंकि वो आर्टवर्क all the good time we spent together एक अनोखा उदाहरण था. 

बियर केन की तरह दिखने वाला आर्टवर्क
बियर केन की तरह दिखने वाला ये आर्टवर्क 1988 में Alexandre Lavet ने बनाया था. इस आर्ट को बनाने का मकसद सामान और संसाधन की बर्बादी की तरफ ध्यान केंद्रित करना है. इस आर्ट वर्क को म्यूजियम में आने वाले लोगों ने काफी पसंद किया.

कैसे कचरे के डिब्बे तक पहुंचा कीमती आर्ट वर्क?
यह घटना तब हुई जब म्यूजियम के सफाई कर्मचारी साफ-सफाई कर रहे थे. तभी एक कर्मचारी ने बियर कैन को एक बेकार और खाली वस्तु समझकर कचरे में डाल दिया, उसे ये मालूम ही नहीं था कि वो आर्टवर्क म्यूजियम की शोपीस का हिस्सा है. जब म्यूजियम के एक दूसरे कर्मचारी ने आर्टवर्क को शोकेस से गायब देखा तो म्यूजियम में हड़कंप मच गया.

Artwork/Photo: Alexandre Lavet
Artwork/Photo: Alexandre Lavet

आर्टवर्क को कचरे में फेंकने जैसी गलती कैसे हो सकती है?
घटना की जानकारी मिलने के बाद म्यूजियम के सफाई कर्मचारी ने तुरंत अपनी गलती मानी और वहां मौजूद आर्ट लवर्स से माफी मांगी. हालांकि यह घटना सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गई, कई लोगों ने कहा कि इसमें सफाई कर्मचारी की गलती नहीं है, तो वहीं कुछ लोगों ने कहा एक आर्टवर्क को कचरे में फेंकने जैसी गलती कैसे हो सकती है?

जब आर्टिस्ट को इस घटना की खबर लगी तो उन्होंने इसे एक मजेदार घटना बताया और कहा कि उनकी कला का मकसद ही यही था कि लोग साधारण वस्तुओं को भी कला के रूप में देख सकें, और इस घटना ने उनकी इस सोच को और भी मजबूत बनाया है. साथ ही उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि म्यूजियम इस गलती से सीखेगा और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी.