scorecardresearch

एटीएम से पैसे निकालने गए शख्स की लगी लॉटरी, 100 की जगह निकलने लगे 500 के नोट

सोचिए आप ATM में 500 रुपये निकालने गए हों और गलती से ढेर सारे नोट निकल आए...आप क्या करेंगे. एटीएम मशीन से ज्यादा पैसे निकलने की खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची, वैसे ही यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. हर कोई ज्यादा पैसे निकालने की चाहत में घंटों लाइन में लगने को तैयार था.

एटीएम एटीएम
हाइलाइट्स
  • ATM से निकलने लगे 100 रुपये की जगह 500 के नोट

  • एटीएम के बाहर नकदी निकालने के लिए लगी भारी भीड़

जरा सोचिए आप एटीएम में पैसे निकालने गए हैं और मशीन ने ढेर सारे पैसे निकलने लगे. इतने पैसे देखकर जाहिर है आप भी खुशी से झूम उठेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ नागपुर के एक शख्स के साथ. जैसी ही शख्स ने 500 रुपये निकालने के लिए एटीएम में अपना पिन डाला, अचानक मशीन से 500 रुपये के पांच नोट निकलने लगे. शख्स को 500 की जगब 2500 रुपये मिल गए. 

पैसे निकालने के लिए लगने लगी लंबी लाइन

एटीएम में कई बार सर्वर डाउन होने की वजह से पैसे अटकने की घटना तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन इस बार महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मौजूद एक एटीएम में जब 100 की जगह 500 के नोट निकलने लगे तो यहां लोगों के बीच एटीएम से पैसे निकालने की होड़ लग गई.

पुलिस को दी गई सूचना

यह घटना बुधवार को नागपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर खापरखेड़ा शहर के एक निजी बैंक के एटीएम में हुई. जब पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज की गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम केंद्र को बंद कर दिया और बैंक को इस बारे में सूचना दी.

100 रुपये वाले ट्रे में रख दिए गए थे 500 रुपये के नोट

जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण एटीएम से अधिक संख्या में नकदी निकल रही थी.अधिकारी ने बताया कि 500 रुपये के नोटों को गलती से एटीएम के 100 रुपये वाले ट्रे में रख दिया गया था.