scorecardresearch

7 साल में 4.5 लाख वेस्ट कैन इकट्ठा कर की रिसायकल... और अब इनके पैसे से खरीद लिया घर...

न्यू साउथ वेल्स सेंट्रल कोस्ट के 36 वर्षीय डेमियन गॉर्डन ने कचरे को रिसॉर्स में बदला और अपने लिए इंवेस्ट किया.

Waste plastic (Representational Image) Waste plastic (Representational Image)

अक्सर हम लोग कोई भी प्लास्टिक की बोतल या कैन फेंकने से पहले ज्यादा सोचते नहीं हैं. और फिर कचरे से इन बोतलों को इकट्ठा करके कुछ लोग अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं. हालांकि, हमारे यहां वेस्ट मैनेजमेंट का सेक्टर बहुत बिखरा हुआ है इसलिए कचरे से प्लास्टिक बीनकर बेचने वाले लोगों को ज्यादा कुछ नहीं मिल पाता है. लेकिन कई देश ऐसे हैं जहां पर यह काम करके आप अच्छा कमा सकते हैं. 

जैसे कि ऑस्ट्रेलिया, जहां पर एक आदमी ने सात साल तक बेकार पड़े डिब्बे और बोतलें इकट्ठी कीं और उन्हें बेचकर 46000 डॉलर यानी 40 लाख से ज्यादा रुपये कमा लिए. इस राशि से उन्होंने हाल ही में अपने नए घर की डाउनपेमेंट की है. न्यू साउथ वेल्स सेंट्रल कोस्ट के 36 वर्षीय डेमियन गॉर्डन ने कचरे को रिसॉर्स में बदला और अपने लिए इंवेस्ट किया. 

रिटर्न एंड अर्न स्कीम
इंडियन डिफेंस रिव्यू में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गॉर्डन ने यह काम 2017 में शुरू किया था. अपनी फुलटाइम जॉब से अलग अपने खाली समय में, उन्होंने शहर की सड़कों, समुद्र तटों, पार्कों और पब्लिक जगहों से रीसाइकिल करने योग्य कंटेनर इकट्ठा करना शुरू किया. सात सालों में, उन्होंने 450,000 से ज़्यादा डिब्बे और बोतलें इकट्ठी कीं. इन डिब्बों और बोतलों को उन्होंने एक संगठन एक्सचेंज फॉर चेंज की रिटर्न एंड अर्न स्कीम के तहत दिया और उन्हें हर एक आइटम के लिए 10-सेंट रिफंड मिला. 

सम्बंधित ख़बरें

बताया जा रहा है कि उन्होंने सिर्फ़ कंटेनर रिफंड के ज़रिए $46,000 या €41,000 से ज़्यादा कमाए. इस राशि से, उन्होंने एक प्रोपर्टी नीलामी के दौरान दो बेडरूम वाले घर की डाउनपेमेंट की. गॉर्डन म्यूजिक फेस्टिवल्स में वॉल्टियरिंग करते थे और फिर यहां छोड़े गए कचरे से प्लास्टिक इकट्ठा करते थे. ऑस्ट्रेलिया में सालाना 500 से ज्यादा फेस्टिवल्स आयोजित किए जाते हैं, और गॉर्डन ने इसका फायदा उठाकर हजारों बोतलें और डिब्बे इकट्ठा किए. 

प्लास्टिक की बोतलों के अलावा और भी बहुत कुछ...
गॉर्डन का कहना है कि उन्हें इन म्यूजिक फेस्टिवल्स से कैंपिंग उपकरण से लेकर फैरी लाइट्स और कैट्स तक - बहुत सारे छोड़े गए सामान भी मिले. गॉर्डन की इस उपलब्धि ने सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खास है उनकी लाइफस्टाइल. वह कचरे में इस्तेमाल करने लायक चीजें खोजते रहते हैं. उनकी यह सोच उनकी मां से आई है. उनके घर में पुराना फर्नीचर है जो उन्हें स्थानीय परिषद के साफ-सफाई के दौरान मिला था. उनका कहना है कि वह इस काम को जारी रखेंगे ताकि वह कमाई के साथ- साथ पर्यावरण के लिए भी कुछ कर सकें.