
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे करोड़ों का ऑफर दिया जाए तो वो ठुकरा पाए. लोग आराम की नौकरी और करोड़ों के पैकेज के लिए न जाने कितनी ही कोशिशें करते हैं...अगर आप भी ऐसी ही नौकरी की तलाश में हैं जहां रहना खाना घूमना सब मुफ्त में हो और सैलरी भी मोटी हो तो ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के जूलिया क्रीक में वेकैंसी है.
4 करोड़ तक ऑफर कर रही सरकार
ये वेकैंसी डॉक्टर के लिए हैं. इस जॉब के लिए वहां की सरकार 4 करोड़ तक देने को तैयार हैं. ये सैलरी शहरों में मिलने वाली सैलरी से लगभग दोगुनी है. इतना ही नहीं इस ऑफर को एक्सेप्ट करने वालों के लिए रहना खाना और कार सबकुछ फ्री है. इस शहर में केवल 500 लोग रहते हैं, और डॉक्टर को बस इन्ही लोगों की सेहत की देखभाल करनी है. ये शहर Brisbane से 17 घंटे ड्राइव पर है. इस गांव के सबसे नजदीकी शहर तक पहुंचने के लिए भी 7 घंटे ड्राइव करनी पड़ती है.
बस उठानी होगी ये परेशानी
जो लोग इस ऑफर को एक्सेप्ट करेंगे उन्हें भीषण गर्मी और उष्णकटिबंधीय कीड़ों से रोजाना जूझना होगा. यहां से रिटायर हो रहे डॉक्टर Adam Louws का कहना है कि बेशक ये जगह शहर से काफी दूरी पर है लेकिन ये जीवन की एक शांत गति और ऐसे कौशल सीखने का मौका भी देगी जो आपने जीवन में पहले कभी अनुभव नहीं किए होंगे. Louws को 2022 में ब्रिस्बेन से यहां बुलाया गया था और उन्हें AU$500,000 की सैलरी दी गई थी.
सबसे पास का अस्पताल में 3 घंटे की दूरी पर
जूलिया क्रीक ऑस्ट्रेलियाई आउटबैक का एक छोटा सा हिस्सा है, जिसमें सिर्फ खुली जगहें और शानदार सनसेट देखने को मिलता है. बच्चे यहां खेल खेलते हैं और घोड़ों की सवारी करते हैं. लेकिन यह दूरदराज का इलाका है.शहर में हाई स्कूल का मतलब बोर्डिंग स्कूल है और सबसे पास का अस्पताल भी लगभग तीन घंटे की दूरी पर है.
ऑस्ट्रेलिया में डॉक्टरों की कमी
2022 में लूव्स के आने से पहले शहर में 15 साल तक कोई पर्मानेंट डॉक्टर नहीं था. जो डॉक्टर्स भी यहां आए वो बेहद कम समय के लिए आए. यह एक ऐसी समस्या है जिसने दशकों से ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर के लोगों को परेशान किया है. 2024 की सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में पूरे देश में 2,500 डॉक्टरों की कमी है. ग्रामीण इलाकों में यह कमी सबसे ज़्यादा देखने को मिलती है. ऑस्ट्रेलिया दुनिया के सबसे कम घनी आबादी वाले देशों में से एक है.