scorecardresearch

प्यार की तलाश पड़ी भारी! ऑस्ट्रेलियन महिला ने मोहब्बत में गवा दी जीवन भर की कमाई, सिर से छत भी छिन गई

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला को प्यार की तलाश इतनी भारी पड़ी कि अब वो प्यार के नाम से भी डरने लगी है.

Australian woman duped in online dating scams Australian woman duped in online dating scams
हाइलाइट्स
  • बहाना बनाकर करता रहा वसूली

  • प्यार की तलाश पढ़ी भारी

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला को ऑनलाइन पार्टनर की तलाश इतनी भारी पड़ी है कि अब वो प्यार के नाम से भी डरने लगी है. इस महिला को एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार प्यार में धोखा मिला और लगभग 4.3 करोड़ रुपये की ठगी भी हुई. 

प्यार की तलाश पढ़ी भारी
57 वर्षीय Annette Ford का 2018 में 33 साल की शादी के बाद डिवोर्स हुआ. महिला अकेलेपन से जूझ रही थी इसलिए पार्टनर की तलाश में उसने ऑनलाइन डेटिंग साइट प्लेंटी ऑफ फिश ज्वाइन कर ली. इस डेटिंग साइट पर उसकी मुलाकात 'विलियम' नाम के शख्स से हुई. दोनों ने कुछ महीनों तक डेटिंग की और फिर एक दिन अचानक विलियम का मैसेज आया कि उसका वॉलेट चोरी हो गया है और उसे 5,000 AUD की जरूरत है. समय के साथ, 'विलियम' ने पैसों की डिमांड बढ़ा दी. कभी कार्ड खोने के नाम पर तो कभी कर्मचारियों को सैलरी देने के नाम पर वो Ford से पैसे लेता रहा.

बहाना बनाकर करता रहा वसूली
फोर्ड को जब शक हुआ तो उसने विलियम से इस बारे में बात की. दोनों की फोन पर बहुत बहस हुई, लेकिन विलियम के पास हमेशा कोई न कोई बहाना तैयार रहता था. द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन का हवाला देते हुए डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, आखिरकार, विलियम उससे 3,00,000 AUD से लेने में कामयाब रहा. और जब फोर्ड के पास पैसे खत्म हो गए तो विलियम ने उसे ब्लॉक कर दिया. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की लेकिन कोई परिणाम नहीं हुआ.

दूसरी बार भी हुआ फ्रॉड
2022 में फोर्ड से एक बार फिर फेसबुक के जरिए फ्रॉड हुआ. 'नेल्सन' नाम के एक शख्स ने फोर्ड को फिर अपने प्यार के जाल में फंसाया और धीरे-धीरे पैसों की वसूली करने लगा. 'नेल्सन' ने सबसे पहले AUD 2,500 की डिमांड की. समय के साथ, फोर्ड को बार-बार नेल्सन द्वारा भेजे गए पैसे को बिटकॉइन एटीएम में जमा करने को कहा गया. फोर्ड ने नेल्सन से मिलने के लिए दो बार एम्स्टर्डम की यात्रा की, लेकिन आखिरकार उसे पता चला कि नेल्सन एक मनगढ़ंत व्यक्तित्व से ज्यादा कुछ नहीं था. जब तक ये धोखाधड़ी सामने आई फोर्ड अपने 2,80,000 AUD गवा चुकी थी. उसे अपना घर भी बेचना पड़ा.

फोर्ड ने पेंशन के लिए आवेदन किया है और अब सेंटरलिंक बेनिफिट्स पर निर्भर है. 57 वर्षीय एनेट फोर्ड अब पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में काउच-सर्फिंग का काम कर रही हैं. दरअसल, वह बेघर हैं और रिटायरमेंट विलेज में जगह तलाशने की कोशिश कर रही हैं.