
यूएस बेबी ब्रांड Frida कस्टमर्स को 'ब्रेस्ट मिल्क आइसक्रीम' ऑफर कर रहा है. जो भी कस्टमर ब्रेस्ट मिल्क आइसक्रीम का टेस्ट लेना चाहते हैं, उन्हें नौ महीने तक इंतजार करना होगा. Frida ने एक बयान में कहा कि हमारी कंपनी उन सवालों के जवाब देना चाहती है जिसके बारे में हर कोई मन ही मन सोचता रहता है जैसे कि ब्रेस्ट मिल्क स्वाद आखिर कैसा होता होगा?
ब्रेस्ट मिल्क से बनी आइसक्रीम
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि किया फ्रिडा कस्टमर्स को असली ब्रेस्ट मिल्क से बनी आइसक्रीम ऑफर करने वाली है तो जवाब है नहीं. क्योंकि ब्रेस्ट मिल्क को अमेरिका में food regulators की तरफ से अप्रूव नहीं किया गया है. इसलिए ब्रांड का कहना है कि आइसक्रीम ब्रेस्ट मिल्क के टेस्ट से मिलती जुलती होगी. इसमें मां के दूध की तरह ही कई पोषक तत्व होंगे और इसका टेस्ट मीठा और नमकीन हो सकता है.
आइसक्रीम में होंगे ये जरूरी पोषक तत्व
कंपनी ने कहा, "यह आइसक्रीम उस मीठे, मलाईदार, पोषक तत्वों से भरपूर मिल्क का एक उदाहरण है जिसे हम सभी टेस्ट करना चाहते हैं. इसमें वसा, कार्बोहाइड्रेट, कई जरूरी विटमिन्स (लौह, कैल्शियम, विटामिन बी और डी, और जिंक), H2O जैसे पोषक तत्व होंगे.'' कंपनी ने कस्टमर्स से कहा है कि वे जल्द से जल्द इसका प्री ऑर्डर कर लें.
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
सोशल मीडिया यूजर्स भी इस खबर को सुनकर खुश हैं, वहीं कुछ को लग रहा है कि ये अप्रैल फूल का मजाक हो सकता है. एक यूजर ने लिखा- मैं हर उस शख्स को जज करने वाला हूं जो इसे खरीदने वाला है. कंपनी का दावा है कि वो पब्लिक की डिमांड पर इसे जल्द से जल्द लॉन्च करने जा रही है.