
बेगूसराय में पति की गैरमौजूदगी में एक बच्चे की मां को प्रेमी के साथ मिलना महंगा पड़ गया. लोगों ने दोनों को एक साथ पकड़ा तो तो पहले मारपीट की, पूरी रात बंधक बना कर रखा फिर गांव वालों ने ही सड़क किनारे दोनों की शादी भी करवा दी.
परदेस में मजदूरी करता था पति
शादी का वीडियो अब वायरल हो रहा है. दरअसल लाखो थाना क्षेत्र की सूजा कसबा टोला निवासी चंदन साह की 3 साल पहले पकड़ कर अर्पणा कुमारी के साथ शादी कर दी गई थी. कुछ दिनों से चंदन परदेस में रहकर मजदूरी करता है. यहां घर पर उसकी पत्नी अर्पणा कुमारी अपनी सास और 2 साल की बेटी के साथ रहती थी.
लड़की के गांव मजदूरी करने आता था प्रेमी
लाखो थाना क्षेत्र के ही राजा डुमरी निवासी स्वर्गीय अर्जुन पासवान का बेटा अमिताभ पासवान सूजा गांव में मजदूरी करने आता था. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. दोनों फोन पर एक-दूसरे से काफी देर तक न केवल लंबी बातें करने लगे, बल्कि जहां मौका मिलता दोनों का मिलना भी शुरू हो गया.
सास के सोने के बाद प्रेमी से मिलती थी
प्यार का यह सफर इतना तेजी से आगे बढ़ा कि अर्पणा की सास रात में जब सो जाती थी तो वह अपने प्रेमी अमिताभ को मिलने बुला लेती थी. सोमवार की रात जब अमिताभ अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर के पास पहुंचा तो गांव के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए प्रेमी अमिताभ को उसी के गमछा से बांध दिया गया ताकि वह भाग नहीं सके.
गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़ा
मंगलवार की सुबह गांव और आसपास के गांव समाज के लोगों को भी बुलाया गया. गांव वालों ने जब दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि शादी के पहले से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों शादी करने के लिए तैयार हैं. इसके बाद लड़की के सास और पति से भी बात की गई तो दोनों ने शादी की सहमति दी और लड़के के मां से भी पूछा गया तो उसने भी शादी की सहमति दी जिसके बाद दोनों को सड़क किनारे ही सिंदूर देकर शादी कर दी गई.
सड़क किनारे करा दी गई शादी
सड़क किनारे हुई इस शादी का वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में लड़की के ग्रामीण महेश शाह ने बताया कि दोनों के बीच पहले से प्रेम प्रसंग था और चंदन शाह की पकड़ कर शादी की गई थी.
इस संबंध में लड़की के पहली सास ने बताया कि वह रात में सोई हुई थी तो गांव के लोगों ने ही दोनों को पकड़ा था उसके साथ मारपीट की गई फिर गांव वालों ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों शादी करने की बात कहीं तो फिर सभी की रजा मंदी से दोनों की शादी की गई और दोनों खुशी-खुशी चले गए.