भारत में पिछले कुछ सालों में मेक इन इंडिया पहल के चलते काफी बदलाव देखे गए हैं. मेक इन इंडिया पहल की वजह से देश में भारत में बन रही चीजों का चलन काफी हद तक बढ़ा है. ऐसे में मेक इन इंडिया पहल के चलते देश में काफी युवा तबका ऐसा है जिन्होंने अपना स्टार्ट-अप शुरू किया है. वहीं मेक इन इंडिया पहल से एक सब से महत्वपूर्ण बदलाव ये आया है कि भारत में जहां नवाचार का चलन बढ़ा है. वहीं भारत के युवा अब लगातार नए नए innovation कर रहे हैं और अपना स्टार्ट-अप शुरू करके देश को एक अलग दिशा में ले जा रहे है.
कई युवा लोग शुरू कर रहे स्टार्टअप
मुंबई में भी पिछले कुछ सालो में innovation और अनोखे स्टार्ट -अप की लहर सी आ गई है. ऐसे में मुंबई में भी काफी युवा हैं जो अलग-अलग कामों के लिए अनोखे innovation कर रहे हैं. ये व्यक्ति समाज के बदलाव में भी अहम किरदार निभा रहे है ऐसे ही मुंबई के कल्याण में रहने वाली आंचल ने भी एक अनोखा innovation किया है जो एक बदलाव के रूप में काम कर सकता है. आंचल ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जिसे किसी भी पानी की बोतल पर बांधा जा सकता है. सूर्य के संपर्क में आने पर यह डिवाइस पानी की बोतल को ठंडा करता है और इसके लिए सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है.
पानी ठंडा करने में लगता है 1 घंटा
इस डिवाइस में एक सोलर प्लेट लगाई गई है. साथ में इसमें एक थर्मल कूलिंग प्लेट है जो सौर ऊर्जा को कैप्चर करता है. यह घड़ी की तरह किसी भी बोतल पर फिट हो जाता है. डिवाइस में एक कूलिंग फैन और रबर बेल्ट भी है. यह डिवाइस केवल सूरज की ऊर्जा पर काम करता है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, बोतल तेजी से ठंडी होती है. एक लीटर पानी को ठंडा करने में एक घंटे का समय लग जाता है. वही आंचल के इस innovation का कारण उनके पिता हैं. आंचल के मुताबिक उनके पिता एक पेट्रोल पम्प पर काम करते हैं और उनके पास बिलकुल समय नहीं होता है खुद का ध्यान रखने का. ऐसे में ठंडा पानी उनको नहीं मिल पता है. आंचल ने अपनी पिता को पानी पीने के लिए मेहनत करते देखा जब उसके दिमाग में ये ख्याल आया.