
आजकल नौकरी ढूंढना किसी स्ट्रगल से कम नहीं है. लोग नई नौकरी की तलाश में न जाने कितने महीने और साल निकाल दे रहे हैं. ऐसा ही कुछ वाकया हुआ है बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ. अब थक हार कर इंजीनियर ने फ्री में काम करने का भी ऑफर दे डाला है.
दो साल से नहीं मिल रही नौकरी
बेंगलुरु बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. इंजीनियर ने अपनी कहानी रेडिट पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी रिज्यूम जला दो, लेकिन नौकरी दिला दो'. अपनी पोस्ट में इंजीनियर ने लिखा, हैल्लो एवरीवन, मैं 2023 BE इंफोर्मेशन साइंस और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हूं और नौकरी पाने के लिए स्ट्रगल कर रहा हूं. मैं पायथन, जावा, DevOps, क्लाउड कम्यूटिंग और मशीन लर्निंग जैसी टेक्नोलॉजी से वाकिफ हूं.
Burn my resume but please help. Desperate & Ready to Work for Free Remotely – 23' Grad Looking for a Job ASAP
byu/employed-un inIndianWorkplace
मैंने बतौर प्रोडक्ट और टेक्निकल इंजीनियर इंटर्नशिप की है. इंटर्नशिप के दौरान मैंने वेब क्रॉलर, एपीआई टेस्टिंग और एमएल सिस्टम पर काम किया है. मैंने आईईईई में एक रिसर्च पेपर पब्लिश किया है और डीप लर्निंग और एंड्रॉइड डेवलेपमेंट पर प्रोजक्ट्स बनाए हैं.
इंजीनियर की अपील-रिमोट वर्क कर सकता हूं
एक्सपीरिएंस और अपनी स्किल को साबित करने के लिए मैं फ्री में भी काम करने के तैयार हूं. अगर किसी को जॉब्स के बारे में पता है - इंटर्नशिप, फ्रीलांस गिग्स, या यहां तक कि ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट - तो कृपया मुझे कॉन्टेक्ट करें. मैं काम करने के लिए तैयार हूं. इंजीनियर ने यह भी बताया है कि वो फिलहाल रिमोट वर्क ही कर सकता है क्योंकि उसके चाचा का हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था.
लोगों ने ऑफर किया मदद
इस पोस्ट पर कई लोगों ने उसे मदद की पेशकश की. कुछ यूजर्स ने उसे अपनी ईमेल आईडी दी, जबकि कुछ ने उसे सलाह दी कि वह हाइब्रिड मॉडल की नौकरी के लिए भी कोशिश करें. एक यूजर ने तो कहा, “मुझे अपना सीवी भेजो, मैं हायरिंग फर्म में काम करता हूं, शायद मैं तुम्हारी मदद कर सकूं.” एक यूजर ने लिखा, मैं आपकी सिचुएशन पूरी तरह समझ सकता हूं. मैंने 2023 में ग्रेजुएशन किया है और पिछली कंपनी में हुए लेऑफ के बाद जॉब सर्च कर रहा हूं. हालांकि पिछले दो साल से नौकरी की तलाश कर रहे इस शख्स के पास अब कई कंपनियों के ऑफर हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट पढ़कर कई लोगों ने उसे जॉब ऑफर की है.