हम सबके घरों में अक्सर ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो कभी काम में नहीं आती लेकिन फिर भी पड़ी रहती हैं. कभी इन्हें कचरे के डिब्बे का रास्ता दिखा दिया जाता है तो कभी घर या छत का को कोना इन चीजों से हमेशा घिरा रहता है.
लेकिन जो चीज आपके लिए बेकार है वह किसी के लिए उनके काम या कला का साधन हो सकती है. क्योंकि 'बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट’ का कांसेप्ट भारतीयों को लिए नया नहीं है. बस जरूरत है टी थोड़ी क्रिएटिविटी लगाने की. फिर न तो आपके घर से कचरा निकलेगा और न ही घर का कोई कोना कबाड़खाना बनेगा.
और इस काम के लिए आपको करनी होगी जरा-सी मेहनत. जैसा कि राजस्थान में फतेपुर शेखावाटी का यह युवा कर रहा है.
बेकार चीजों से बनाई कमाल की पेंटिंग:
फतेहपुर के 18 वर्षीय शिवम बियांला अपने घर में रखी बेकार चीजों से बहुत ही खूबसूरत कलाकारी कर रहे हैं. शिवम को पेंटिंग करने का शौक है. और इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने अनोखा तरीका निकाला है. वह अपने घर में रखी अनुपयोगी या बेकार चीजों से पेटिंग बनाते हैं.
उन्होंने इस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना काल में जनता के मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद सहित कई संतों की पेंटिंग बनाई हैं. शिवम ने बताया कि इस काम में उन्होंने अपने घर में बेकार रखी नुकीली कीलों, टाइल्स और चाय पत्ती का प्रयोग किया है.
शिवम को बचपन से ही इस तरह से पेटिंग करने का शौक है. और अपने इस शौक के साथ-साथ वह पर्यावरण संरक्षण भी कर रहे हैं.
(राकेश गुर्जर की रिपोर्ट)