
भोपाल में पुलिस ने एक व्यक्ति को 21 लाख रुपये की थार रॉक्स जीप चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जीप के मालिक बैंक मैनेजर की मौत के बाद यह चोरी की गई थी. आरोपी अपनी महंगी थार रॉक्स को बेचने की कोशिश कर रहा था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
कैसे चोरी की कार?
इंडिया टुडे से बात करते हुए टीटी नगर एसएचओ सुधीर अरजारिया ने बताया कि सचिन गोखले एसबीआई बैंक में मैनेजर थे और प्लेटिनम प्लाजा में रहते थे. उनका परिवार इंदौर में रहता था. सचिन गोखले एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने इंदौर गए थे जहां 10 मार्च को उनकी मौत हो गई.
भोपाल में उनके दोस्तों के अलावा एसबीआई गेस्ट हाउस के केयरटेकर को भी इसकी जानकारी थी. सचिन गोखले की मौत के बाद प्लेटिनम प्लाजा के उस घर पर कोई नहीं था जहां उनकी थार रॉक्स पार्किंग में खड़ी थी. इस मौके का फायदा उठाकर तुलसीराम नाम के आरोपी ने गेस्ट हाउस से फ्लैट की चाबियां चुराईं. फिर उसने फ्लैट से थार रॉक्स की चाबियां चुराईं और पार्किंग से उसे लेकर भाग गया.
जब पार्किंग गार्ड ने तुलसीराम से पूछा कि वह कार कैसे ले जा रहा है, तो तुलसीराम ने गार्ड को बताया कि सचिन गोखले जी का निधन हो गया है और उनके परिवार को इंदौर में कार की जरूरत है, इसलिए वह थार को वहां ले जा रहा है. बाद में जब इंदौर में सचिन गोखले के परिवार वालों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने बताया कि कार इंदौर नहीं लाई गई.
पुलिस ने ऐसे की दबिश
इसके बाद टीटी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. एसएचओ सुधीर अरजरिया ने बताया कि मामला एक मृतक की लग्जरी कार चोरी का था, जिस पर सूचना मिलते ही दो अलग-अलग टीमें बनाई गईं. एक टीम ने 35-40 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और चोरी हुई थार कार का रूट प्वाइंट तैयार किया गया.
पूछताछ के दौरान जब प्लेटिनम प्लाजा स्थित एसबीआई के गेस्ट हाउस के केयरटेकर गोविंद से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके भाई तुलसीराम ने इस चोरी को अंजाम दिया है. गार्ड ने बताया कि वह यहां अकसर आया करता था और उसे गोखले के निधन की जानकारी थी. जब तुलसीराम की लोकेशन ट्रेस की गई तो वह पुराने भोपाल स्थित कबाड़खाना इलाके के पास मिला.
यहां आरोपी को तत्काल टीमों ने घेर लिया और थार गाड़ी के साथ पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे सचिन गोखले की मौत की सूचना मिली थी. उसे पता था कि उसकी थार गाड़ी प्लेटिनम प्लाजा में खड़ी है, जिसकी चाबियां गेस्ट हाउस में रखी हैं. इन्हें मौका मिलते ही आरोपी ने चुरा लिया.
थार के साथ मनाया दोस्त का जन्मदिन
उसी पार्लर में काम करने वाले उसके दोस्त शुभम का 13 मार्च को जन्मदिन था. उसी जन्मदिन की योजना बनाने के लिए आरोपी ने कार चुराई और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच गया, जहां उसने सुबह चार बजे स्टेशन के बाहर दुकानों के सामने इस थार कार पर केक काटकर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाया और उसके बाद जैसे ही वह बाहर आया, यह कार एक मोटरसाइकिल चालक से टकरा गई.
इससे कार का बम्पर टूट गया. आरोपी कबाड़खाना इलाके में मरम्मत कराने गया था, जहां वह किसी खरीदार को कार बेचने की बात भी कर रहा था, इसी दौरान पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और आरोपी को लग्जरी कार के साथ पकड़ लिया गया. अब पुलिस जांच कर रही है कि तुलसीराम के साथ कोई मिला हुआ था या नहीं.