हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) के मारे जाने के कुछ दिनों बाद, इजरायली अधिकारियों ने एक वीडियो शेयर की है. इसमें याह्या सिनवार की पत्नी गज़ा सुरंग में हर्मेस बिर्किन बैग (Hermès Birkin bag) ले जाते हुए दिखाई दी. इजरायल ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल से इसकी कीमत लगभग 32,000 डॉलर (लगभग 26.9 लाख रुपये) बताई. हालांकि, कई लोग अब इजरायल पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. कुछ लोगों का दावा है की ये बिर्किन बैग नहीं है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने बताया कि ये बैग असली बिर्किन नहीं है. इजरायल ने जानबूझकर इसे पोस्ट किया है. आपको बता दें, हर्मेस बिर्किन बैग दुनिया के सबसे पॉपुलर और लक्जरी हैंडबैग्स में से एक है. किम कार्दशियन (Kim Kardashian) से लेकर विक्टोरिया बेकहम (Victoria Beckham) और दूसरी बड़ी सेलिब्रिटीज के पास भी इसी बिर्किन बैग को देखा जाता है. लेकिन इस बैग को इतना खास क्या बनाता है, और यह इतना महंगा क्यों है? चलिए जानते हैं…
बिर्किन बैग कैसे बनता है?
बिर्किन बैग को फ्रांस में प्रोफेशनल कारीगर अपने हाथ से बनाते हैं. इसे हर्मेस की विशेष 'सैडल-स्टिचिंग' तकनीक का उपयोग करके तैयार किया जाता है. एक बैग को बनाने में कम से कम 18 से 25 घंटे का समय लगता है.
कारीगर इस बैग को हाथ से सिलता है, इसे चमकाता है, पेंट करता है और पॉलिश करता है. बिर्किन बैग अलग-अलग साइज में उपलब्ध होता है, जिनमें 25cm, 30cm, 35cm और 40cm शामिल हैं. इसके अलावा, बैग में गोल हैंडल, एक ताला और चाबी, और बक्ल लूप जैसी विशेषताएं होती हैं, जो इसे स्पेशल लुक देती हैं.
नाम के पीछे की कहानी
बिर्किन बैग का नाम जेन बिर्किन के नाम पर रखा गया है, जो एक इंग्लिश-फ्रेंच एक्ट्रेस और सिंगर थीं. जेन बिर्किन और हर्मेस के तत्कालीन चेयरमैन जीन-लुइस ड्यूमास के बीच एक मुलाकात हुई थी, जिसके बाद ये बैग बनाया गया था. 1983 में पेरिस से लंदन की फ्लाइट के दौरान जेन बिर्किन का सामान उनके बैग से गिर गया, जिसके बाद जीन-लुइस के साथ उनकी बातचीत शुरू हुई. उन्होंने एक ऐसा बैग न मिलने की समस्या बताई जो स्टाइलिश और उपयोगी दोनों हो.
इसी विचार से प्रेरित होकर जीन-लुइस ने जेन बिर्किन के डिजाइन को गंभीरता से लिया, और 1984 में पहला बिर्किन बैग लॉन्च किया गया. यह एक बड़ा टोट बैग था. आगे चलकर ये बैग दुनिया के सबसे बड़े फैशन आइटमों में से एक बन गया.
बिर्किन बैग इतना पॉपुलर क्यों है?
बिर्किन बैग ऑनलाइन खरीद के लिए उपलब्ध नहीं हैं, और इसे खरीद पाना इतना आसान है. आप हर्मेस की किसी स्टोर में जाकर इसे सीधा नहीं खरीद सकते. बैग की उपलब्धता अक्सर सीक्रेट रखी जाती है, और संभावित खरीदारों को हर्मेस बुटीक में पूछताछ करनी होती है. कुछ ग्राहक सालों तक इंतजार करते हैं, तब कहीं जाकर उन्हें यह बैग मिलता है.
बिर्किन बैग बनाने में जो कारीगरी लगती है, वह भी काफी बेहतरीन है. जैसा कि पहले बताया गया है, एक अकेला कारीगर कई घंटों तक हाथ से सिलाई करके एक बैग बनाता है.
सालों से, बिर्किन बैग को कई हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटीज ने इस्तेमाल किया है, जिनमें विक्टोरिया बेकहम, जेनिफर लोपेज और कार्दशियन परिवार शामिल हैं.
बिर्किन बैग को इन्वेस्टमेंट के रूप में भी देखा जाता है. कुछ बिर्किन मालिक इसे केवल फैशन स्टेटमेंट के रूप में नहीं बल्कि कलेक्टिबल्स के रूप में खरीदते हैं. फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, COVID-19 महामारी के दौरान बिर्किन बैग की बिक्री में 38% की बढ़ोतरी हुई थी.
बिर्किन बैग की कीमत कितनी है?
बिर्किन बैग की कीमत इसके साइज के हिसाब से अलग-अलग होती है. बिर्किन की शुरुआती कीमत $10,000 से $40,000 (लगभग ₹8-32 लाख) के बीच होती है.
हालांकि, बिर्किन बैग खरीदना एक साधारण प्रक्रिया नहीं है. हर्मेस पहले एक ऑफिशियल वेटिंग लिस्ट बनाए रखता था, जो महीनों या यहां तक कि सालों तक खिंच सकती थी. हालांकि, अब यह प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब बिर्किन खरीदने के लिए खरीदार हर्मेस स्टोर में सेल्स एसोसिएट्स के साथ अच्छे संबंध बना सकते हैं और नियमित रूप से बैग की उपलब्धता के बारे में पूछताछ कर सकते हैं.