scorecardresearch

6 पत्नियों के साथ सोने के लिए इस शख्स ने बनवाया इतना बड़ा बेड, देखकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

ब्राजील के एक शख्स ने भी अपनी जरूरत के हिसाब से 20 फीट बड़ा बेड बनवाया है. अब आप सोच रहे होंगे कि एक अकेले शख्स को इतने बड़े बेड की क्या जरूरत तो चलिए हम आपकी परेशानी दूर कर देते हैं. Arthur O Urso नाम के शख्स ने अपनी सभी 6 पत्नियों के साथ सोने के लिए 80 लाख रुपये खर्च कर 20 फीट बड़ा बेड बनवाया है.

Brazilian man spends Rs 80 lakh for bed Brazilian man spends Rs 80 lakh for bed
हाइलाइट्स
  • 15 महीने में बनकर तैयार हुआ बेड

  • ऑर्थर की हैं 6 पत्नियां

आपके घर में सोने के लिए कितना बड़ा बेड होगा? अमूमन हम लोग सोने के लिए ज्यादातर डबल बेड का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग सिंगल बेड पर भी सोते हैं. हर इंसान अपनी जरूरत के हिसाब से ही बेड बनवाता है. ब्राजील के एक शख्स ने भी अपनी जरूरत के हिसाब से 20 फीट बड़ा बेड बनवाया है. अब आप सोच रहे होंगे कि एक अकेले शख्स को इतने बड़े बेड की क्या जरूरत तो चलिए हम आपकी परेशानी दूर कर देते हैं. Arthur O Urso नाम के शख्स ने अपनी सभी 6 पत्नियों के साथ सोने के लिए 80 लाख रुपये खर्च कर 20 फीट बड़ा बेड बनवाया है.

हाल ही में की है शादी
आर्थर की पहले 9 पत्नियां थीं, लेकिन पिछले ही साल उन्होंने अपनी चार पत्नियों से तलाक ले लिया. आर्थन ने हाल ही में 51 वर्षीय Olinda Maria से शादी की है. अब कुल मिलाकर आर्थर की 6 ऑफिशियल पत्नियां हैं.

ये हैं ऑर्थर की 6 पत्नियां
ऑर्थर की शादी 27 साल की लुआना काजाकी, 21 साल की एमिली सूजा, 24 साल की वाल्किरिया सैंटोस, 51 साल की ओलिंडा मारिया, 23 साल की दमियाना और 28 साल की अमांडा अल्बुकर्क से हुई है.

15 महीने में बनकर तैयार हुआ बेड
अब ऑर्थर अपनी सभी पत्नियों के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कोशिश के तहत उन्होंने इतना बड़ा बेड बनवाया है. इतने बड़े Bed को बनाने में 15 महीने लगे. 12 लोगों की टीम ने मिलकर इस शानदार बेड को तैयार किया है. ये बेड इतना बड़ा है कि ऑर्थर अपनी सभी पत्नियों के साथ इसपर आराम से सो सकते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arthur O Urso (@arthurourso)

 

OnlyFans के मेंबर हैं आर्थर
आर्थर ने बताया, "घर में मौजूद जगह की वजह से उन्हें इतना बड़ा बेड बनवाने का आइडिया आया. कई बार उन्हें सोफा और डबल बेड शेयर करना पड़ता था. इतना ही नहीं पत्नियों को बेड पर जगह देने के लिए वे कई बार जमन पर सोने को भी मजबूर हुए. ऑर्थर OnlyFans के मेंबर है, यहां पर वे अपने रोमांटिक वीडियोज पोस्ट करते हैं. और इसके जरिए वे महीने के करीब 50 लाख रुपये कमाते हैं. आर्थर इससे पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी सभी पत्नियों को खुश करने में परेशानी होती है.