scorecardresearch

रातोंरात चमकी ईंट का भट्ठा चलाने वाले इस शख्स की किस्मत, खदान में मिला लगभग 1 करोड़ की कीमत का हीरा

सुशील शुक्ल ने बताया कि वह एक मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं. और ईंट भट्ठा का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. अपने करोबार के साथ-साथ वह पिछले 20 वर्ष से लगातार खदान में हीरों की तलाश भी कर रहे थे. कई बार असफलता उनेक हाथ लगी पर उन्होंने उम्मीद नहीं टूटने दी. 

खदान से मिला हीरा खदान से मिला हीरा
हाइलाइट्स
  • ईंटो का भट्ठा चलाते हैं सुशील

  • खदान से मिला बेशकीमती हीरा

बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात पन्ना जिले की धरती ने एक बार फिर बेशकीमती हीरा उगला है. जिसके कारण एक मध्यवर्गीय कारोबारी की किस्मत रातोंरात चमक गई है. यह कहानी है पन्ना नगर किशोरगंज मोहल्ला के निवासी सुशील शुक्ला की. 

जिन्हें हाल ही में 26.11 कैरेट का बहुमूल्य रत्न हीरा मिला है. जानकारी के अनुसार सुशील करीब 20 वर्ष से हीरे की तलाश कर रहे हैं. और निरंतर उथली हीरा खदानों में मेहनत कर रहे थे. लेकिन इतने सालों में उन्हें कभी हीरा नहीं मिला. 

लेकिन हार मानने की बजाय वह मेहनत करते रहे और आखिरकार 20 सालों बाद उनकी किस्मत जागी. और 21 फरवरी को उन्हें हीरा मिला. इस हीरे को उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. 

ईंटों का भट्ठा चलाते हैं सुशील: 

सुशील शुक्ल ने बताया कि वह एक मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं. और ईंट भट्ठा का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. अपने करोबार के साथ-साथ वह पिछले 20 वर्ष से लगातार खदान में हीरों की तलाश भी कर रहे थे. कई बार असफलता उनेक हाथ लगी पर उन्होंने उम्मीद नहीं टूटने दी. 

और आखिरकार पन्ना की रत्नगर्भा धरा ने उन्हें सोमवार 21 फरवरी को बेशकीमती हीरा उगल दिया. इतने सालों बाद हीरा मिलने पर सुशील की आंखों में आंसू आ गए. उनके परिवार में भी सब लोग बहुत ही खुश हैं. अब इस हीरे को 24 फरवरी को आयोजित हीरा नीलामी रखा जाएगा. और हीरा नीलाम होने के बाद 12 परसेंट रॉयल्टी एवं 1 परसेंट टीडीएस काटकर बाकी रकम हीरा धारक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

एक करोड़ से ज्यादा है हीरे की कीमत: 

सुशील ने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कराया है. जहां इस हीरे की कीमत एक करोड़ से ज्यादा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि पन्ना जिले में मिलने वाले बड़े हीरों में से यह चौथा बड़ा हीरा है.

इसके पहले 1961 में सबसे बड़ा 44.33 कैरेट का हीरा मिला था. उसके बाद 2018 में 42.29 और 2019 में 29.46 कैरेट का हीरा मिला था. और अब यह 26.11 कैरेट का हीरा मिला है. इस हीरे की अनुमानित कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. 

(पन्ना से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट)