
शादी का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर एक से एक वीडिया ट्रेंड करने लग जाते हैं. कभी दुल्हन लहंगा पहनकर परीक्षा देने जाती है तो कभी अपनी ही शादी में डांस के जरिए धमाल मचा देती है. आजकल हर कोई अपनी शादी में कुछ न कुछ स्पेशल जरूर करना चाहता है.
अगर आप भी मोटिवेशन का इंतजार कर रहे हैं तो ये वारल वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन लहंगा और भारी ज्वेलरी पहनकर पुशअप्स लगाती नजर आ रही है. वर्कआउट करते समय दुल्हन काफी खुश नजर आती है और इसके बाद वो अपनी बाइसेप भी दिखाती है.
Fitness with a difference. A bride doing pushups with lehenga and jewellery,,, pic.twitter.com/WQYYiubnVN
— dinesh akula (@dineshakula) April 14, 2022
लोगों ने कहा बॉडी बिल्डर
वीडियो को दिनेश अकूला नाम के व्यक्ति ने शेयर किया है जोकि किसी सैलून में बनाया गया है. 12 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक तीन हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. दुल्हन का यह अंदाज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. एक तरफ जहां कुछ लोग दुल्हन की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने उसे कहा कि ये दुल्हन है या बॉडी बिल्डर.