scorecardresearch

Bride-Groom on Bike: सड़क पर लगा था जाम.... बस छोड़ बाइक पर घर के लिए निकल पड़े दूल्हा-दुल्हन

दूल्हा-दुल्हन बाइक पर देख सड़क पर हर कोई मुस्करा रहा था. देखने वाले समझ गए कि जाम की वजह से दूल्हा-दुल्हन बाइक से जा रहे हैं.

AI Generated Image AI Generated Image

इस बार का महाकुंभ कुछ अनोखी यादें अपने साथ छोड़ गया है. जैसे एक दूल्हा-दुल्हन को अपनी शादी की विदाई जीवनभर याद रहेगी. प्रयागराज और आसपास के सभी इलाकों की सड़कों पर चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी. यही वजह थी सड़क पर जाम का माहौल था और इसी जाम में विदाई के बाद घर लौट रही बारात भी फंसी हुई थी. यह शादी मिर्जापुर में हुई थी और शादी के बाद बारात दूल्हा-दुल्हन सहित बस पर सवार होकर नैनी लेप्रोसी चौराहे तक पहुंच गए. लेकिन यहां से जाम के कारण आगे नहीं जा पा रहे थे. 

बहुत देर तक इंतजार करने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को बाइक किराए पर लेकर सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के लिए निकल पड़ा. दूल्हा-दुल्हन बाइक पर देख सड़क पर हर कोई मुस्करा रहा था. देखने वाले समझ गए कि जाम की वजह से दूल्हा-दुल्हन बाइक से जा रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन विदाई का यह वीडियो को ट्रेंड हो रहा है. हालांकि सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के पास दूल्हा-दुल्हन की कार खड़ी थी और यहां से वे कार में अपने घर चले गए. 

बाइक पर अपनी दुल्हन को बिठाकर पार किया जाम 
आप को बता दें संगम की रेती पर लगे महाकुंभ का महाशिवरात्रि पर्व के स्नान के बाद समापन हो गया. स्नान पर्व के अंतिम दिन भी सड़कों पर जाम की स्थिति बनी थी. यही वजह रही कि प्रयागराज के सीडीए पेंशन कॉलोनी के रहने वाला एक युवक नैनी लेप्रोसी चौराहे के पास घंटों जाम में खड़े रहने के बाद अपनी दुल्हन और परिवार के साथ बस से उतर गया. 

सम्बंधित ख़बरें

उन्होंने बाइकर्स से उनकी बाइक किराए पर ली और प्रयागराज सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के लिए निकल पड़े. कुंभ की कई तस्वीरों में यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल है. नैनी लेप्रोसी चौराहे से सिविल लाइंस हनुमान मंदिर तकरीबन 15 किलोमीटर की दूरी पर है. दूल्हा-दुल्हन ने इस दूरी को बाइक से तय किया. इस तरह दूल्हा-दुल्हन के लिए अपनी शादी हमेशा यादगार रहेगी.