
जब भी चोरी की बात होती है तो आमतौर पर दिमाग में कोई कार, बाइक, गहने या नगदी जैसी चीज़ ही पहले आती है. लेकिन कैसा लगेगा अगर हम कहें कि थाने में गोबर के चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है. लगा ना सुनने में थोड़ा अटपटा सा. पर यह सच है. और यह किसी दूर के इलाके में नहीं बल्कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का मामला है.
क्या है मामला?
पाकिस्तान में चोरी के वीडियो सोशल मीडिया पर आमतौर पर देखने को मिल जाते हैं. जहां बंदूक की नोक पर कभी किसी की बाइक छीन ली जाती है तो कभी किसी का फोन. लेकिन कोई गाय का गोबर भी चोरी कर सकता है यह सुनने में थोड़ा अटपटा सा लगता है.
दरअसल पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान में पंजाब के मुज्जफरगढ़ जिले का यह मामला है. यहां एक महिला ने सात लोगों समेत अपने दो भाईयों पर गोबर चोरी करने का आरोप लगाया है. और इसको लेकर रंगपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता का नाम नगीना बताया गया है.
क्यों है गोबर इतना कीमती
पुलिस के अनुसार महिला ने अपने मवेशियों के गोबर को इकट्ठा किया था. उसने इसकी कीमत ₹35000 की खाद के बराबर लगाई हुई थी. लेकिन इससे पहले वह इसका किसी चीज़ में इस्तेमाल कर पाती यह गोबर चोरी कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उसमें दो लोग अज्ञात बताए गए हैं. तो वहीं 5 लोग नामजद हैं. इस गोबर को ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से चोरी किया गया है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर लिया है.