scorecardresearch

खुशी के पल ! 78 की उम्र में मिला हाई स्कूल डिप्लोमा, बच्चों के बीच नजर आया खिलखिलाता चेहरा

टेड सैम्स अक्सर अपने बच्चों को डिप्लोमा रोके जाने की कहानी सुनाते हैं. उन्होंने कहा कि अब वह इसे अपने घर की दीवार पर लगाएंगे और अपने स्कूल के दिनों को याद करेंगे.

कैलिफोर्निया के इस व्यक्ति को 78 की उम्र में मिला हाई स्कूल डिप्लोमा कैलिफोर्निया के इस व्यक्ति को 78 की उम्र में मिला हाई स्कूल डिप्लोमा
हाइलाइट्स
  • अक्सर अपने बच्चों को डिप्लोमा की कहानी सुनाते थे टेड सैम्स

  • घर की दीवार पर लगाएंगे 60 साल बाद मिला डिप्लोमा

कैलिफोर्निया में 78 की उम्र में जब टेड सैम्स को हाई स्कूल का डिप्लोमा मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा. सैम्स ने 2022 बैच के बच्चों के साथ जाकर अपना डिप्लोमा सर्टिफिकेट लिया. उन्हें इस पल का पिछले 60 साल से इंतजार था. हालांकि, उन्हें खुशी हुई की 78 की उम्र में उन्हें टोपी और गाउन पहनने का मौका मिला. इस बात की भी खुशी है कि अब वह खुद को एक ग्रेजुएट कह सकते हैं. 

टेड सैम्स बताते हैं कि 1962 जब वह एक हाई स्कूल सीनियर थे, सैम्स मुसीबत में पड़ गए और स्कूल के लास्ट डे से पहले ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. वह इसके कारण एक एग्जाम भी नहीं दे सके थे. हालांकि, बाद में उन्होंने वह एग्जाम दे दिया था. 

4.80 डॉलर के लिए रोका गया था डिप्लोमा 

सैम्स ने केएबीसी-टीवी को बताया, "जब मैं अपने ग्रेड के साथ वापस गया, तो उन्होंने मुझे अपना डिप्लोमा नहीं दिया क्योंकि मेरे पास एक किताब के लिए $ 4.80 का बकाया था. इसलिए मैं वहां से लौट आया" 

सैम्स का ऑरिजनल डिप्लोमा 60 साल तक पुराने फाइलिंग कैबिनेट में बंद था, आखिरकार पासाडेना में रोज़ बाउल में ग्रेजुएट का डिप्लोमा उन्हें मिल गया. इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रहे थे.  

सैम्स अपने बच्चों को अक्सर 4.80 डॉलर ने देने पर डिप्लोमा रोके जाने की कहानी सुनाते हैं. उन्होंने कहा कि अब वह इसे अपने घर की दीवार पर लगाएंगे और अपने स्कूल के दिनों को याद करेंगे. 

ये भी पढ़ें :