
चूहों को लेकर आम धारणा यही है कि ये ज्यादातर मौके पर लोगों को परेशान ही करते हैं. कभी किसी के कपड़े कुतर दिए तो कभी किचन में सेंध मार दी. लेकिन रोनिन नाम का एक चूहा अपने बिरादरी की छवि को बदलने का काम कर रहा है.
रोनिन ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम भी दर्ज करा लिया है. और इसकी वजह भी बेहद प्रेरणादायी है. अफ्रीकी विशालकाय थैलीनुमा चूहे रोनिन ने बारूदी सुरंगों का पता लगाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया है. इस चूहे ने अब तक 100 से अधिक बारूदी सुरंगों और युद्ध के खतरनाक अवशेषों की खोज की है.
रोनिन ने बनाया गिनीज बुक का रिकॉर्ड
रोनिन और उनके साथ के लैंडमाइन चूहे खनन मजदूरों को विस्फोटकों से बचा रहे हैं. इस अफ्रीकी चूहे रॉनिन ने हाल ही में एक चूहे द्वारा पता लगाई गई सबसे ज्यादा लैंडमाइन का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, अगस्त 2021 और फरवरी 2025 के बीच रोनिन ने कंबोडिया में सिएम रीप के करीब एक क्षेत्र में 109 लैंडमाइन और 15 विस्फोटक का पता लगाया है.
बारूदी सुरंगों का पता लगाता है रोनिन
रोनिन ने यह उपलब्धि अपोपो नाम के तंजानिया बेस्ड एनजीओ के तहत हासिल की है. “अपोपो” चूहों को ट्रेनिंग करता है और उनका उपयोग बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए करता है. इस संगठन में 104 चूहे हैं. इन चूहों का वजन बहुत हल्का होता है, जिससे ये सुरंगों पर बिना दबाव डाले उनका निरीक्षण कर सकते हैं, और इसके कारण विस्फोट होने का खतरा कम हो जाता है.
4 साल के रोनिन का कमाल
ये चूहे मनुष्यों की तुलना में बहुत तेजी से काम कर सकते हैं. इतना ही नहीं रोनिन की उम्र अभी चार साल है और इन 4 सालों में उसने ये कारनाम कर दिखाया है. इससे पहले, 2020 में भी अपोपो संगठन के एक अन्य चूहे ने 71 बारूदी सुरंगों का पता लगाकर स्वर्ण पदक जीता था. अब रोनिन ने 100 से अधिक बारूदी सुरंगों का पता लगाकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया है.
कंबोडिया में विस्फोट से हुई 65,000 से अधिक मौतें
कॉन्फ्लिक्ट जोन में बारूदी सुरंगें एक बड़ी समस्या हैं. जमीन में छिपे विस्फोटक हथियार उन पर से गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति को घायल करने या मारने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. लैंडमाइन और क्लस्टर म्यूनिशन मॉनिटर के अनुसार, अकेले कंबोडिया में इनसे 65,000 से अधिक मौतें हुई हैं.