scorecardresearch

Sikh Helmet: पगड़ी के ऊपर बिना किसी परेशानी पहन सकते हैं एक मां का बनाया यह सिख हेलमेट

सिख धर्म में लगभग सभी पुरुष बचपन से ही अपने केश बढ़ाते हैं और पगड़ी बांधते हैं. पगड़ी के कारण इन लोगों के लिए हेलमेट पहनना बहुत मुश्किल हो जाता है.

Sikh Helmet (Photo: Instagram/@ sikhhelmets) Sikh Helmet (Photo: Instagram/@ sikhhelmets)
हाइलाइट्स
  • 'आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है' कहावत को सच किया

  • पगड़ी पहनने वालों के लिए बनाया सिख हेलमेट

हम सबने यह कहावत सुनी है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. कहावत पुरानी है लेकिन हर बार कोई न कोई इसे नया साबित करता रहता है. इस बार इस कहावत को सही साबित किया है एक मां मे. जी हां, इनका नाम है टीना सिंह और ये कनाडा में रहती हैं. 

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे टीना सिंह नाम की महिला ने 'सिख हेलमेट' नाम से एक नए प्रकार का हेडगियर बनाया, जो सिख बच्चों की पगड़ी पर फिट बैठता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sikh Helmets (@sikhhelmets)

पगड़ी पहनने वालों के लिए बनाया सिख हेलमेट
वीडियो में, कनाडा में रहने वाली यह मां बताती है कि उन्हें हमेशा अपने बच्चों के लिए ऐसा हेलमेट खोजने में मुश्किल होती थी जो उनकी पगड़ी पर फिट हो सके. अपने बच्चों के बालों को अलग-अलग तरीकों से बांधने से लेकर हेलमेट को मॉडिफाई करने तक, उन्होंने अलग-अलग तरीके आज़माए. और आखिर में उन्होंने खुद कुछ करने की ठानी.  

टीना ने ऐसा समाधान निकाला जो न केवल उनके बच्चों बल्कि अन्य सिख बच्चों की भी मदद करेगा. उन्होंने बच्चों के लिए बहुत ही प्यारे सिख हेल्मेट बनाए हैं. इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नही मानी और अब उन्हें हर तरफ से प्रशंसा मिल रही है.