scorecardresearch

जॉब ऑफर था हाथ में, लेकिन फिर भी लेने से कर दिया इंकार.. उलटा इंटरव्यू लेने वाली मैडम को सुनाई खरी खोटी, जानें ऐसा क्या हुआ?

अकसर इंटरव्यू देने जाने वाला हर कोई समय से पहुंचने की कोशिश करता है. लेकिन हो अगर इंटरव्यू लेने वाला ही खुद लेट पहुंचे. इस ही मामले ने सोशल मीडिया पर आग मचा दी.

अकसर जब कोई शख्स किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जाता है उसके मन में 50 सवाल उठते हैं. क्या मेरा सलेक्शन होगा या नहीं? कहीं मैं उनके सवालों के जवाब नहीं दे पाया तो? क्या मैं उनको अपने स्किल्स से खुश कर पाऊंगा या नहीं? कहीं सैलेरी कम ना देने लगे? साथ ही सवालों ही फेहरिस्त बढ़ती जाती है जब आप अपने इंटरव्यू लेने वाले शख्स का इंतजार कर रहे हो. घर से निकलने से पहले ही आप सवालों से भरे होते हैं. और अगर आपका इंटरव्यू लेने वाला समय से ना आए तो नर्वसनेस और सवाल बढ़ते जाते है. लेकिन हाल ही मैं सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला उठा जिसने लोगों को हिला कर रख दिया. लेकिन क्या है तवो मामला.

मैनेजर को दिए कड़े जवाब
कड़े जवाब से यहां हमारा मतलब यह बिलकुल नहीं कि मैनेजर के हर सवाल का सही जवाब दिया. दरअसल इंटरव्यू लेने वाली मैडम अपने समय से थोड़ा हो गईं. और वो भी कोई 10-15 मिनट नहीं बल्कि पूरे 45 मिनट. और इस दौरान कैंडिडेट उनका इंतेजार करती रही. शायद कोई और होता हो रुक जाता और इंटरव्यू देता. लेकिन किसी जॉब इंटरव्यू में इस प्रकार की देरी को कैंडिडेट ने गंभीर रूप से लिया. साथ ही बताया कि अगर इंटरव्यू प्रसोसेस इस प्रकार का है तो वर्क कल्चर कैसा होगा. 

कैंडिडेट ने अपने इस अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर भी शेयर किया. जिससे लोगों को समझ आ सके कि वर्क कल्चर कितना जरूरी होता है. उन्होंने अपने पोस्ट में इंटरव्यू लेने वाली महिला के लिए लिखा कि मुझे कहते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि आप मेरी आशाओं पर खरा नहीं उतर पाईं. मुझे उम्मीद थी कि हम उस टाइम पर मिलेंगे जिस पर हम दोनों ने वादा किया था. और आप केवल लेट ही नहीं हुई बल्कि अपने बचाव के लिए बहाने भी देने लगी.

सम्बंधित ख़बरें

जॉब के ऑफर को किया इंकार
महिला ने लिखा कि मैं आपके ऑफर को सम्मान देती हूं. लेकिन मैं इस ऑफर को नहीं ले सकती हूं. बेशक आपने काफी सोच-विचार के बाद ऑफर दिया है. लेकिन मैं भी सोच-विचार के ही ऑफर के लिए इंकर कर रही हूं. जिस प्रकार आप लेट आई वह एक अच्छे बॉस की क्वालिटी नहीं है. महिला ने तो यहां तक कह दिया कि अगर हम दोनों अपने रोल को बदल लें तो शायद बेहतर काम कर सकेंगे. और शायद आप भी इस बात को मानेंगी.

साफ कहना सुखी रहना
महिला ने साफ तौर पर ऑफर के लिए इंकार किया, जिसके बाद कह दिया कि वह किसी दूसरी कंपनी के साथ इंटरव्यू प्रोसेस को आगे बढ़ाएंगी. उन्होंने कह दिया कि बेहतर फैसला यही होगा कि हम दोनों एक-साथ एक ही जगह काम करने के लिए ना मिलें.