
अमूमन लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश उस रुपए से मौज-मस्ती करते हैं. पुलिस से भागे-भागे फिरते हैं, लेकिन जयपुर में लूट के एक मास्टरमाइंड ने अनूठा रास्ता अपनाया. वह पाप धोने के लिए मंदिरों में माथा टेकने पहुंच गया. हालांकि पुलिस इस बदमाश को गिरफ्तार करने में सफल रही है.
कैश कलेक्शन एजेंट से लूट लिए थे रुपए
दरअसल, 14 फरवरी 2025 की सुबह करीब 10:45 बजे कैश कलेक्शन एजेंट पीयूष अग्रवाल कमानी चौराहा स्थित फिल्पकार्ड कंपनी के ऑफिस से कैश कलेक्शन के लिए जा रहा था. कैश लेकर निकलते समय उनके बैग में 5 लाख रुपए रखे थे. इसी दौरान कार से चार-पांच नकाबपोश बदमाशों ने पीयूष को लूट लिया था.
इसके बाद सोमवार को डकैती में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया. डकैती के मास्टर माइंड ने फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाले अपने दोस्त के साथ मिलकर रुपए लूटने का प्लान बनाया था. इस घटना को रेंटल कार से अंजाम दिया था.
हो गया था फरार
जयपुर वेस्ट एडि. डीसीपी आलोक सिंघल ने बताया कि डकैती के बाद पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि डकैती का मास्टर माइंड राजेन्द्र सिंह है. उसका दोस्त राजेन्द्र रावत फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब करता है. कुछ समय पहले राजेन्द्र सिंह व उसका दोस्त राजेन्द्र रावत मिले, जिन्होंने कर्ज को लेकर बातचीत के दौरान फ्लिपकार्ट कंपनी के वर्कर राजेन्द्र रावत ने राजेन्द्र सिंह को कैश कलेक्शन एजेंट के लाखों रुपए लेकर जाने के बारे में बताया. बातचीत के दौरान ही राजेन्द्र सिंह ने दोस्त राजेन्द्र रावत के साथ मिलकर डकैती का प्लान बनाया. राजेंद्र सिंह ने प्लानिंग के तहत डकैती में शामिल साथियों की व्यवस्था कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.
पत्नी को साथ लेकर निकल गया था
पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात के बाद रेंटल कार को वापस जमा करवाकर मास्टर माइंड राजेन्द्र सिंह अपने घर आया और अपने घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी को साथ लेकर पूजा-पाठ करने के लिए निकल गया. संदिग्ध राजेन्द्र सिंह की तलाश में पुलिस टीम दबिश देते हुए उसके करणी विहार स्थित घर तक पहुंच गई. मकान लॉक मिलने पर उसे ट्रेस आउट करने में जुट गई. गत रविवार रात मंदिरों से पूजा-पाठ कर वापस लौटते ही पुलिस ने दबिश देकर राजेन्द्र को पकड़ लिया.
पुलिस से बचकर भागने के दौरान गड्ढे में गिरकर राजेंद्र का पैर टूट गया. पुलिस ने राजेन्द्र सिंह को SMS हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवाया. मास्टर माइंड राजेन्द्र सिंह से प्रथमदृष्टया पूछताछ में सामने आया कि वह पाप धोने के लिए मंदिरों के दर्शन करने पत्नी के साथ चला गया था. राजेन्द्र सिंह से पूछताछ कर लूट में शामिल बदमाश विजय सेन और राजेन्द्र रावत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
(शरत कुमार की रिपोर्ट)