scorecardresearch

iPhone जितनी लंबी है इस महिला की ज़बान, बोलीं- लोग डरते हैं तो अच्छा लगता है

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, निक स्टोबर्ल (यूएसए) के पास सबसे लंबी जीभ (पुरुष) का रिकॉर्ड है. उनकी जीभ 10.1 सेमी (3.97 इंच) लंबी है.

Chanel Tapper Chanel Tapper
हाइलाइट्स
  • इस महिला की जीभ 9.75 सेंटीमीटर लंबी है

  • इस पुरुष की जीभ भी सबसे लंबी

दुनिया में कई लोग हैं जो अबीजो गरीब रिकॉर्ड्स बनाते हैं. ऐसा ही एक अजीब रिकॉर्ड कैलिफोर्निया की एक स्टूडेंट ने अपने नाम किया है. Chanel Tapper नाम की स्टूडेंट ने सबसे लंबी महिला जीभ (longest tongue in the World) के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.

3.8 इंच लंबी है इस महिला की जीभ
महिला की जीभ  की लंबाई 9.75 सेमी (3.8 इंच) है. Chanel दुनिया की पहली ऐसी महिला है जिसकी जीभ इतनी लंबी है.  Chanel को पहली बार अपनी अनोखी विशेषता का एहसास आठ साल की उम्र में हुआ. उस पल को याद करते हुए Chanel ने कहा, "जब हैलोवीन की तस्वीरें छपीं और मैंने देखा तो मुझे एहसास हुआ कि मेरी जीभ लंबी है... लेकिन जब लोगों ने इसपर कमेंट करना शुरू किया तो उन्हें लगा कि शायद उनकी जीभ कुछ ज्यादा ही लंबी है." 

 

आईफोन के बराबर है जीभ
टैपर की जीभ एक आईफोन के आकार के बराबर है, यानी की इंसानों की औसत जीभ से टैपर की जीभ लगभग दोगुना लंबी है. टैपर कहती हैं, "मुझे यह बहुत अच्छा लगता है जब लोग मेरी जीभ देखकर डर के मारे चीख उठते हैं." सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और लोग इस रिकॉर्ड को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. टैपर के पास 2010 से ये रिकॉर्ड है. 

सम्बंधित ख़बरें

इस पुरुष की जीभ भी सबसे लंबी
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, निक स्टोबर्ल (यूएसए) के पास सबसे लंबी जीभ (पुरुष) का रिकॉर्ड है. उनकी जीभ 10.1 सेमी (3.97 इंच) लंबी है. निक की जीभ इतनी लंबी है कि वह अपनी जीभ से कोहनी भी चाट सकते हैं.