scorecardresearch

कहीं Tinder पर पार्टनर तो नहीं कर रहा चीट, यहां की महिलाओं ने सबसे ज्यादा किया सर्च

ऑनलाइन डेटिंग ऐप की मौजूदगी में एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कई शहरों में पार्टनर की लॉयलटी को लेकर सर्च किया गया. साथ ही यह भी जांचा गया कि कहीं पार्टनर दूसरी आई बना कर चीट को नहीं कर रहा. जानें कहां के आंकड़े क्या कहते हैं.

टिंडर जैसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप के कारण कपल्स में एक-दूसरे को लेकर शक जैसी स्थितियां पैदा हो जाती है. उन्होंने लगने लगता है कि कही उनका पार्टनर उन्हें चीट तो नहीं कर रहा. और ऑनलाइन डेटिंग पर अपनी पहचान बदल किसी और से बातचीत करना एक प्रकार की चीटिंग ही है. 

CheatEye.ai की एक रिपोर्ट के अनुसार लंदन यूके के उन शहरों में सबसे टॉप पर जहां महिलाओं को अपने पार्टनर के ऊपर शक होने जैसी स्थिति पैदा हुई है. इन पार्टनर में शादीशुदा और रिलेशनशिप में शामिल महिलाएं शामिल है.

क्या कहती है रिपोर्ट
हाल ही में हुए एनालिसिस के अनुसार लंदन में 27.4 प्रतिशत टिंडर पर ऐसी सर्च की गई जिससे पता चला सके कि क्या उनका पार्टनर कोई दूसरी आईडी बना कर इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल तो नहीं ककर रहा. और हैरत की बात यह ही 62.4 प्रतिशत सर्च केवल यह जानने के लिए हुई थी कि कितनी संभावना है कि उनका पार्टनर उनपर चीट कर सकता है.

सम्बंधित ख़बरें

और कहां डराया नंबरो ने
लंदन के अलावा मैनचेस्टर और बर्मिंगम भी टॉप पर रहे. मैनेचेस्टर में 8.8 प्रतिशत मामले विश्वास के रहे. यहां जो सर्च किया गया उसमें धोका देने की संभावना शामिल थी. वहीं बर्मिंगम में 8.3 प्रतिशत सर्च हुई. 

यह सर्च केवल यह जानने के लिए हुई कि पार्टनर कि कहीं कोई दूसरी आईडी तो नही. मैनचेस्टर औ बर्मिंगम में जो सर्च हुई वह लंदन ते 62.3 प्रतिशत की जगह 69 प्रतिशत की गई. 

ग्लासगो भी इस सूची में शामिल है, जहां टिंडर से जुड़ी 4.7 प्रतिशत खोज चीटिंग की चिंताओं से जुड़ी हैं. इस स्कॉटिश शहर में, 62.1% संदिग्ध गतिविधि पुरुष भागीदारों को लक्षित करती है.

क्यों बढ़े चीटिंग के मामले
रिलेशनशिप एक्सपर्ट समानथा हाइस का कहना है कि ऑनलाइन डेटिंग ऐप के बढ़ते ट्रेंड के कारण इस तरह के मामले उठ रहे है. खासकर युवाओं में पार्टनर को लेकर शक पैदा होने लगता है.